बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट
सिकटा धर्मशाला(सत्संग)भवन,में शनिवार को भाजपा कार्य समिति की हुई बैठक।जिसमें मुख्यअतिथि सांसद सतीशचन्द्र दूबे व सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संजीव कुमार उर्फ मिंटू पांडेय थे।जिसमें मंडल प्रभारी के रूप नागेन्द्र जी व जिला कार्यसमिति सदस्य हरिमोहन प्रसाद उर्फ मधु स्वर्णकार थे।मुख्यअतिथि सांसद श्री दूबे कहा कि अटल जी ने समाज के अंतिम चरण में बैठे लोगों की जङे मजबूत किया।अटल जी के बताए गए मार्ग पर चलने पर ही देश सशक्त बनेगा।वहीं भारत की सांस्कृतिक को अंग्रेजों ने दमन
दमन किया तथा उसके बाद बचे हुए सांस्कृतिक को कांगेस ने किया।भारत के उस सांस्कृतिक को वापस लाने के लिए माननीय पीएम नरेन्द्र मोदी जी दिन-रात एक कर दी है ताकि भारत का भविष्य सुनहरा हो।बैठक में सांसद ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया।सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संजीव कुमार उर्फ मिंटू पांडेय ने हर बुथ पर एक कमिटी बनाये जायेगें।जिसमें इक्कीस सदस्य होंगे इसकी जानकारी देते हुए कहा सरकार के योजनाओं को जन-जन पहुंचाने की अपील की।मंडल प्रभारी नागेन्द्र जी व भाजपा नेता हरिमोहन प्रसाद उर्फ मधु स्वर्णकार ने सयुंक्त रूप से संगठन मजबूती पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि हर बुथ पर नये कार्यकर्ताओं को जोङे।बैठक की अध्यक्षता पश्चिम मंडल अध्यक्ष बुन्नीलाल राम व संचालन पूर्वी मंडल अध्यक्ष गोविंद साह ने की।बैठक में सर्वप्रथम डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी,पड़ीत दीनदयाल उपाध्याय व अटलबिहारी वाजपेयी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर की गई।बैठक में कार्यकर्ताओं को
11 फरवरी(समर्पण दिवस),06 अप्रैल(स्थापना दिवस),14 अप्रैल(अम्बेडकर जयंती व परिनिर्वाण दिवस ),23 जून(बलिदान दिवस व डाॅक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुण्यतिथि),25 सितंबर(पङीत दीनदयाल उपाध्याय जयंती),25 दिसंबर(अटल जी जयंती व सुशासन दिवस) व मन की बात(हर माह का अंतिम रविवार)मनाने की जानकारी गई।मौके पर जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सोनी,लालबाबू गुप्ता,सरपंच मनोज कुमार,नागेश्वर कुंवर,विरेन्द्र मिश्र,राजेश महतो,साहेब कुशवाहा व कामाख्या नारायण सिंह समेत कई शामिल थे
खाद के किल्लत पर भाजपा कार्यकर्ताओं आक्रोश
सिकटा।मंडल भाजपा की बैठक में कार्यकर्ताओं मेंं प्रखंड में किसानों के बीच खाद की किल्लत को लेकर आक्रोश देखा गया,जो चर्चा का विषय बना रहा।बैठक में किसानों को खाद नहीं मिलने व
खाद की किल्लत पर कार्यकर्ताओं में आक्रोश दिखा तथा प्रखंड कृषि पदाधिकारी के लापरवाही के चलते सिकटा मेंं खाद की किल्लत होने का आरोप लगाई गई व जाम कर बीएओ के प्रति भङास निकाला।