रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा, मोतिहारी: सुगौली स्थित पार्टी कार्यालय में राकेश यादव ने अपने सैकड़ो सदस्यों के साथ बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब की विचारधारा से प्रेरित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने इस मौके पर असदुद्दीन ओवैसी की बेबाक लीडरशिप और तर्कपूर्ण जवाबों का भरपूर प्रशंसा की एवं इस मौके पर विपक्ष पर भी खूब गरजे,
उन्होंने कहा कि दरअसल मैं अपने हज़ारो समर्थको के साथ रक्सौल में पार्टी जॉइन करना चाहता था क्योंकि मैं रक्सौल विधानसभा से आता हूँ लेकिन प्रशासनिक दबाव के कारण वहां का प्रोग्राम रद्द करना पड़ा लेकिन जल्द ही बड़े पैमाने पर वहां सदस्यता अभियान चलाया जाएगा जिससे ओवैसी साहब के हाथों को मजबूत की जा सके।
इस मौके पर असरफ अली (जिला संयोजक, AIMIM पूर्वी चम्पारण यूनिट) ने भी पार्टी की विचारधारा को सदस्यों के बीच रखा और उन्होने बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब, बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान और युवा प्रदेश अध्यक्ष आदिल हसन आज़ाद की लीडरशिप की एक मिशाल पेश की जिससे पार्टी के सदस्यों में एक नई ऊर्जा देखने को मिली और सभी ने मिलकर एकजुटता के साथ पार्टी को मज़बूत करने का संकल्प लिया।
इस ऐतिहासिक मौके पर डॉ शरीफ, संजीव कुमार, राजीव रंजन अनमोल. संजय शर्मा. मनाना. जहांगीर इकरामुल हक़, अंसार आलम तथा अन्य पार्टी के सदस्य मौजूद रहे।