पंचायत भवन को करे दुरुस्त,जनता हित सर्बोपरि-बीडीओ

पंचायत भवन को करे दुरुस्त,जनता हित सर्बोपरि-बीडीओ

Bettiah सिकटा

सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट

बेतिया /सिकटा स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी मीरा शर्मा ने कहा कि सभी मुखिया अपने अपने पंचायत भवन को दुरुस्त करे।पंचायत भवन में मुखिया सचिव के साथ बैठे और लोगो के कामों का निष्पादन समय से करे ताकि लोगो को परेशानी नही हो।उक्त बातें बीडीओ मीरा शर्मा ने कही।प्रखंड कार्यालय में आयोजित नव निर्वाचित मुखिया की बैठक को संबोधित करते हुए बोल रही थी।बैठक की अध्यक्षता बीडीओ ने किया।बैठक में एक दूसरे से परिचय के उपरांत बैठक की कार्यवाही शुरू की गई।बैठक में बीडीओ ने कहा कि सभी मुखिया विकास कार्यो में बढ़ चढ़ भाग ले।पहले से पंचायतों में कराए गए कार्यो को पूर्ण करावे।किसी भी तरह की कोई कठिनाई हो तो तुरंत इसकी सूचना दे।पंचायत भवन में सभी मुखिया व सचिव निश्चित रूप से उपस्थित होकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन करे।गरीबो को मुख्यालय में दौड़ना नही पड़े इसकी जवाबदेही मुखिया सुनिश्चित करे।गरीबो को मिलने वाली सुविधा उन्हें सहजतापूर्ण मिले, इसपर सभी मुखिया काम करे।सरकार द्वारा संचालित सभी महत्वाकांक्षी योजना, नलजल, बृद्धावस्था पेंशन, राशनकार्ड, शराबबंदी जैसे मुहिम पर काम करे ताकि पंचायत को सशक्त बनाया जा सके।सभी मुखिया से अपील की गई कि वे अपने अगल बगल में शराब की बिक्री और पियक्कड़ पर कड़ी नजर रखे ताकि सामाजिक इस कुरीतियों को दूर किया जा सके।कोरोना पर बीडीओ ने कहा कि तीसरी लहर तेजी से अपना पाव पसार रहा है।इसमे हमसब की जिम्मेदारी बढ जाती है।अपने पंचायत में कोरोना का वैक्सीन लगवाने में ततपरता दिखाए।जान है तो जहान है।इसके साथ ही कई बिंदुओं पर चर्चा चली।मौके पर मुखिया प्रमोद कुमार, नवीन कुमार भारती, कलीमुल्ला अंसारी, नूरजहाँ खातून, नीला देवी, आसमा खातून, हरेंद्र दास, कविता देवी, राधा देवी, बिनोबा देवी, रमेश यादव, अब्रे आलम मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *