जिलेभर में विशेष छापेमारी अभियान में 55आरोपियों की हुई गिरफ्तारी,28 वारंटी भी।

जिलेभर में विशेष छापेमारी अभियान में 55आरोपियों की हुई गिरफ्तारी,28 वारंटी भी।

Bettiah Bihar West Champaran

जिलेभर में विशेष छापेमारी अभियान में 55आरोपियों की हुई गिरफ्तारी,28 वारंटी भी।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया (पश्चिमी चंपारण)
जिला पुलिस कप्तान के निर्देश के आलोक में,जिले भर में विशेष छापेमारीअभियान चलाया गया,जिसमें 55 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया,इनमें 28 वारंटी भी शामिल है।पुलिस मीडिया सेल के प्रभारी,विश्व मोहन चौधरी ने संवाददाता को बताया कि 13 लोगों को उत्पाद नियम के तहत पकड़ा गया,21को अजमानतीय वारंटीआरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।शेषआरोपियों को विभिन्नआपराधिक मामलों में गिरफ्तार किया गया।
छापेमारीअभियान में,. 83.780 लीटर देसी,विदेशी शराब पकड़ी गई,इसके साथ ही एक पिस्तौल,दो देसी कट्टा चार कारतूस जप्त किया गया पुलिस ने 25.0294 किलो चरस,6किलो प्रतिबंधित मांस एक मवेशी,एक मोबाइल फोन,सात मोटरसाइकिल बरामद किया।
ट्रैफिक नियम के उल्लंघन पर भी कार्रवाई की गई,यातायात नियम तोड़ने वालों से एक लाख 89 हजार रुपए का जुर्माना किया गया।कई अधूरे दस्तावेज वाले वाहन जप्त किए गए। पुलिस ने संवाददाता को बताया कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ऐसेअभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे,इससे जिले में कानून व्यवस्था मजबूत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *