बेतिया /लौरिया चनपटिया संवाददाता मुखलाल महतो कि रिपोर्ट
स्थानीय प्रखंड के विभिन्न प्रत्येक चौक चौराहों पर लौरिया नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक दिन कूड़े और कचरे की साफ-सफाई को लेकर लोरिया के स्थानीय लोगों को स्वच्छ आबोहवा मिलने से यहां के स्थानीय लोगों में काफी हर्ष देखा जा रहा है स्थानीय लोगों ने बताया कि बिहार सरकार ने लौरिया प्रखंड को पिछले 31 मार्च 2021 नगर पंचायत का दर्जा दिया है उस समय से नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा इस प्रखंड के प्रत्येक चौक चौराहे एवं सड़क मार्गों पर पडे कूड़े कचरे को साफ सफाई में प्रत्येक दिन लगे रहते हैं उसके पूर्व यहां किसी तरह का इस प्रकार का व्यवस्था नहीं रहने के कारण यहां के स्थानीय लोग प्रत्येक दिन किसी न किसी भयानक बीमारियों से संक्रमित होते रहते थे उक्त सफाई को लेकर लोरिया प्रखंड के नागरिकों के बीच होने वाली विभिन्न प्रकार के रोगों में कमी आई है वही नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों ने बताया हम सभी सफाई कर्मी जिस काम के लिए चयनित किए गए हैं हम सभी कर्मी अगर अपना काम नहीं करेंगे तो फिर हम सबों को इस में रहने से क्या फायदा स्वक्ष भारत को और स्वक्ष विहार और स्वक्ष लौरिया प्रखंड रहे यही हमारी सोच के साथ पहली प्राथमिकता होगी
वही लौरिया के कुछ स्थानीय नागरिकों ने संवाददाता को बताया कि यदि लौरिया में बस स्टैंड होता तो यहां के लोगों को बहुत सुविधा होती
और हमारे जैसे कितने कर्मचारी यहां काम करते हैं जिससे हम लोगों को गर्व होता की हमारे लौरिया में सुविधाओं की कमी नहीं है यदि सभी सुविधा यहां के स्थानीय नागरिकों को मिलती तो यहां के लोगों को दूसरे जगह रोजी-रोटी की तलाश में अन्य प्रदेश एवं राज्यों में नहीं जाना पड़ता और हमारे यहां सरकार सिर्फ वोट लेने की अधिकार रखी है लेकिन जनता की समस्या को सुनने का फरमान नहीं करती है बस सरकार अपना मतलब की बात करती है गजब है सरकार की लीला यही है बिहार के सुशासन बाबू की सरकार