सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट
बेतिया/सिकटा- स्थानीय बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक से रुपया निकालकर जा रहे व्यक्ति से एक बाइक पर सवार दो अज्ञात लोगों ने जैकेट से रुपया निकालकर भाग निकले।घटना स्थानीय बाजार के स्टेशन चौक की बताई गई है।मामले में पीड़ित बेहरी गांव निवासी धुरेन्द्र साह ने पुलिस को आवेदन देकर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।मिली जानकारी के अनुसार धुरेन्द्र साह बैंक से रुपया निकालकर घर जाने के लिए नीचे उतरा।नीचे उतरकर पेशाब करने के लिए गाँधीनगर के तरफ गया।इसीबीच पीछे से बाइक पर सवार दो व्यक्ति आये और जैकेट में रखा 49000 रुपया निकालकर भाग निकले।घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।