प०चम्पारण जिला मुख्यालय में “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का किया गया आयोजन , गौनाहा प्रखंड की उपलब्धि रही सराहनीय!

प०चम्पारण जिला मुख्यालय में “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का किया गया आयोजन , गौनाहा प्रखंड की उपलब्धि रही सराहनीय!

Bettiah Bihar West Champaran मझौलिया

ठाकुर रमेश शर्मा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया‌‌ /गौनाहा,(प०चम्पारण)
जिला मुख्यालय सभागार में आयोजित सम्मान कार्यक्रम स्वच्छ भारत दिवस समरोह में “स्वच्छता ही सेवा “अभियान,स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य हेतु जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय के कर कमलों से प्रखंड समन्वयक विनोद कुमार,स्वच्छता पर्यवेक्षक बुद्धेश्वर प्रसाद,अशोक कुमार, दोमाठ पंचायत के मुखिया अंतिमा देवी को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।स्वच्छता पर्यवेक्षक बुद्धेश्वर प्रसाद को “स्वच्छता ही सेवा”अभियान में 15 सितंबर से 01अक्टूबर तक चलायें गयें स्वच्छता कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य सहित स्वच्छता कार्यक्रम में पंचायत गौनाहा में बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया। दोमाठ पंचायत के मुखिया अंतिमा देवी, स्वच्छता पर्यवेक्षक अशोक कुमार को पंचायत में उपयोगिता शुल्क संग्रहण में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवजन्म राम ने बताया कि इस सम्मान से गौनाहा गौरवान्वित हुआ हैं।स्वच्छता पर्यवेक्षक बुद्धेश्वर प्रसाद ने सम्मान को प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवजन्म राम,पंंचायत सचिव गौतम कुमार रजक,मुखिया प्रतिमा देवी,प्रखंड समन्वयक विनोद कुमार सहित सभी स्वच्छता कर्मी,उप मुखिया नागेंद्र मौर्या, सभी वार्ड सदस्य को समर्पित किया है।पर्यवेक्षक ने बताया की इन सभी कार्यो में सभी का सहयोग और सानिध्य प्राप्त होता रहता हैं। स्वच्छता में राष्ट्रपिता महात्मा गांँधी के स्वच्छ भारत के सपनों को गौनाहा सूदूर क्षेत्र पूर्ण करने में एकजूट होकर प्रयास कर रहा हैं।”स्वच्छता त ही सेवा”अभियान के अंतर्गत पंचायत गौनाहा में स्वच्छता रैली,रात्रि चौपाल, गृहभ्रमण,स्वच्छता कर्मी हेतु स्वास्थ्य शिविर, विधालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता, दिवार लेखन,चुप्पी तोड़ कार्यक्रम,इवंनिग,माॅर्निग फ्लो अप आदि गतिविधियों से बापू को स्वच्छांजलि देने का कार्य किया गया।सभी गतिविधियों में विधालय छात्र, छात्राओं सहित जीविका दीदी,जन प्रतिनिधि,ई रिक्शा चालक अरमान मियां का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *