एक बस से133 बोतल शराब जब्त, चार गिरफ्तार भेजे गए जेल

एक बस से133 बोतल शराब जब्त, चार गिरफ्तार भेजे गए जेल

Bettiah सिकटा

सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट

बेतिया/सिकटा – वाहन जांच के क्रम में गोपालपुर पुलिस ने एक बस से छापेमारी कर 133 बोतल शराब के साथ बस चालक, खलासी समेत चार लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है।यह कार्यवाई थाना गेट के सामने वाहन जांच के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर की गई है।मामले में पुलिस ने दो कारोबारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान दिनेश कुमार चौधरी और सोनू कुमार बेतिया हरिवाटिका चौक म0 मुन्ना सिकटा थानाक्षेत्र के झुमका और अशेश्वर यादव सिकटा थानाक्षेत्र के शिकारपुर गांव के रूप में की गई है।मिली जानकारी के अनुसार सिकटा से बेतिया जाने वाली जय माँ भवानी बस में भारी मात्रा में शराब की खेप निकलने की सूचना गोपालपुर पुलिस को लगी।सूचना पर सक्रिय पुलिस ने थानागेट के सामने नाका लगाकर वाहन जांच शुरू कर दिया।इसीबीच सिकटा से आ रही जय माँ भवानी बस को रोककर तलाशी ली गई तो एक बोरे में छुपाकर रखा गया 133 बोतल शराब बरामद किया गया।यह शराब दिनेश और सोनू का है।दोनों ने पुलिस को बताया कि यह काम पहले से होता आ रहा है।शराब की खेप पहुचाने के ऐवज में बस चालक और खलाशी को अतिरिक्त पैसा दिया जाता था।तब जाकर ये लोग शराब की खेप बेतिया पहुचाने का काम करते थे।इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि घटना में बस मालिक सिरिसिया गांव निवासी अब्दुल कलाम समेत पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।मामले में चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।बस मालिक की खोज की जा रही है।बताते चले कि सीमावर्ती क्षेत्रों के विभिन्न सीमाई मार्गो से शराब की तस्करी जोरो पर चल रही है।खुली सीमा होने का लाभ तस्कर बखूबी उठा रहे है।उधर गोपालपुर थानाध्यक्ष श्री राय का कहना है कि शराब की तस्करी किसी भी सूरत पर बर्दाश्त नही की जाएगी।उन्होंने लोगो से अपील किया है कि शराब की तस्करी की सूचना मिले तो तुरंत इसकी सूचना दे, ताकि कार्यवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *