पुलिस कांड अंकित कर आरोपीयों की गिरफ्तारी में जुटी, चला रही सघन छापेमारी अभियान।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
नौतन( पश्चिमी चंपारण) थाना क्षेत्र के तेल्हुआ पोखरा चौंक पर बुधवार की रात्रि बोल बाज़ी को लेकर मारपीट के दौरान हुयी हत्या मामले में पुलिस ने घायल नीतीश कुमार के फर्दब्यान पर ग्यारह लोगों को नामजद बनाते हुए एफआईआर दर्ज कर लिया है। इस बाबत घायल नीतीश ने अनारकली देवी, धर्मेंद्र सहनी, बृजेश सहनी, राजेश सहनी समेत ग्यारह लोगों को नामजद बनाने हुये बताया कि मामुली बात बात पर सभी लोगों ने जान मारने की नियत से उनके पिता मदन सहनी और उनपर हमला कर दिया। जिसमें पिता, पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो। इलाज के दौरान उनके पिता मदन सहनी की मौत हो गई। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि मृतक के पुत्र घायल नीतीश सहनी के फर्दब्यान पर पुलिस कांड अंकित कर आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु सघन अभियान तेज कर दिया है।