बेतिया/चनपटिया संवाददाता मुखलाल महतो कि रिपोर्ट
बेतिया / चनपटिया – स्थानीय प्रखंड के क्षेत्र संख्या 31 के जिला पार्षद आरजू प्रवीण पति नसीम अहमद उर्फ पिंटू बाबू के द्वारा 26 जनवरी बुधवार के दिन 73 वा गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन मनुआपुल स्थित जेल रोड में अपने आवास पर उनके द्वारा झंडा तोलन किया गया तथा अपने कार्यकर्ताओं सहित जिला पार्षद पति नसीम अहमद उर्फ पिंटू बाबू के द्वारा सभी चनपटिया प्रखंड वासियों एवं जिला वासियों को 73 वा गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं अनेक बधाई देते हुए उन्होंने कहा की देश जब से आजाद हुआ है उस समय से ही प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्र दिवस जैसे महान पर्व को मनाने के क्रम में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए वीर शहीदों की याद को ताजा करते हैं साथ ही साथ श्री अहमद ने यह भी बताया कि करुणा का कहर अभी चल रहा है इस क्रम में 2 गज की दूरी और मांस है जरूरी कृपया इस का प्रत्येक व्यक्ति ध्यान दें और करोना जैसे संक्रमण से बचने का प्रयास करें जय हिंद जय भारत