न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान
बेतिया – संपूर्ण जिले में 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है इसी क्रम में स्थानीय लिबर्टी सिनेमा शो स्थित स्वर्गीय डॉक्टर अहमद के भवन के प्रांगण में आपसी सौहार्द्र बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नौजवान कमेटी द्वारा कोविड-19 जैसे संक्रमण को देखते हुए मांस एवं 2 गज की दूरी का विशेष ध्यान रखते हुए झंडा तोलन का आयोजन समाजसेवी विजय कश्यप की अध्यक्षता में किया गया वही कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता तनवीर अख्तर ने की तथा मुख्य अतिथि पूर्व पुलिस उपाधीक्षक रामदास बैठा द्वारा झंडा तोलन किया गया मौके पर नगर के गणमान्य व्यक्ति जैसे काजी निसार अहमद, रामनिवास चौधरी उप अधीक्षक पुलिस स्पेशल ब्रांच, डॉक्टर गोरख मस्ताना, शिक्षाविद सैयद शहाबुद्दीन अब्दुल्ला खान, इश्तियाक अहमदअधिवक्ता डॉक्टर इंतसारुल हक डॉक्टर गुलजार अहमद डॉक्टर के जमा डॉक्टर आजम अफरोज अहमद मोहम्मद शाहिद ब्रिटानिया वाले समीउल्लाह करीम प्रोपराइटर करीम ज्वेलर्स लल्लन भाई आदि मौजूद रहे सभी वक्ताओं ने झंडा तोलन के पश्चात अपना अपना विचार रखते हुए आपसी सौहार्द्र एवं कोविड-19 जैसे संक्रमण को देखते हुए 2 गज दूरी एवं मासिक है जरूरी जैसे स्लोगन को धरातल पर लाने पर बल दिया गया
वही मंडल कारा बेतिया में कारा अधीक्षक अमरजीत सिंह द्वारा झंडा तोलन किया गया मौके पर मंडल कारा के पदाधिकारी एवं कर्मी सहित सैप के जवान तथा कारा में मेक आज रात आरक्षी एवं बंधु उपस्थित रहे तथा झंडे को सलामी दी
वहीं जिले के खनन विभाग में खनिज विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार प्रभाकर के द्वारा झंडा तोलन किया गया झंडा तोलन कार्यक्रम में कार्यालय कर्मी एवं सुरक्षा गार्ड सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे
जबकि नगर के इतिहासिक इमामबाड़ा स्थित काली बाग सैयद शहाबुद्दीन चौक मझौलिया बिटिया विधानसभा के पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी द्वारा झंडा तोलन किया गया जहां भारी संख्या में सभी समुदाय के लोग उपस्थित होकर चट्टानी एकता का परिचय देते हुए संयुक्त रुप से नारा दिया कि हम एक हैं और एक रहेंगे