सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट
बेतिया/ सिकटा – स्थानीय सिकटा बाजार में अपराधियों ने दुकान में चलाई गोली, ग्राहक जख्मी सिकटा: फोटो स्थानीय बाजार की हृदयस्थली कहे जाने वाले शिवमंदिर रोड में स्थित मंगलवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने बाजार के ओम साई इंटरप्राइजेज दुकान पर गोली चलाई. जिसमें समान खरीदने पहुंचे सिकटा बाजार के जयप्रकाश प्रसाद के पुत्र राजू कुमार(32) को एक गोली जांघ में लगी जिसमें वह घायल हो गया. घटना ओम साई इंटरप्राइजेज दुकान पर घटी.घटना की सूचना पर जख्मी के परिजन पहुचे और ईलाज के लिए सीएचसी में ले गए,लेकिन स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया. सूचना पर सिकटा थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो व बलथर थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा सुरक्षा बलों के साथ पहुंचकर घटना की जांच कर रहे है. वहीं बीडीओ मीरा शर्मा और पुलिस निरीक्षक घटनास्थल पर पहुंच कर घटनाक्रम की जानकारी ली।घटना के चश्मदीद दुकान मालिक अमर ने बताया कि मंगलवार की रात लगभग 7:45 बजे दो बाइक पर सवार चार अपराधी उतरे।उतरने के साथ ही एक अपराधी ने गोली चला दिया।वह गोली दुकान पर आए ग्राहक राजू को लगी।उसके बाद जख्मी राजू और एक अन्य ग्राहक घर के अंदर जा कर छुप गए।बाद में चारो अपराधी अंदर घुस गए, और बोले कि कहाँ गया-कहाँ गया।गल्ला कहा है, दुकान के काउंटर पर रखे कैलकुलेटर को पटक दिया।दुकान में एक गल्ला को खोलकर देखा उसमें कुछ नही मिला।इसीबीच दुकान में घुसे एक अन्य अपराधी ने दुकान में गोली चला दिया।उसके बाद सभी अपराधी बाईक पर सवार होकर निकल गए।