- *डेंगू, चिकुनगुनिया आदि मच्छर जनित रोगों की रोकथाम की करें समुचित व्यवस्था : जिलाधिकारी*
- *माइक्रो एक्शन प्लान तैयार करते हुए रैपिड टेस्ट कीट, फॉगिंग एवं लार्विसाइडल स्प्रे, कूड़े-कचरे की साफ-सफाई कराने का निदेश।*
*बेतिया न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान*
जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि राज्य के कई स्थानों पर डेंगू, चिकुनगुनिया या अन्य मच्छर जनित संक्रामक रोगों के रोगी पाये गये हैं। आगामी पर्व, त्यौहार के अवसर पर राज्य के डेंगू, चिकुनगुनिया सहित अन्य संक्रामक रोग से प्रभावित क्षेत्रों से यात्रियों के आवागमन के कारण इन रोगों के प्रकोप के बढ़ने की संभावना स्वास्थ्य विभाग, बिहार द्वारा व्यक्त की गयी है।
उन्होंने कहा कि डेंगू, चिकुनगुनिया या अन्य मच्छर जनित संक्रामक रोगों की रोकथाम हेतु ऐहतियातन सभी व्यवस्थाएं अपडेट रखने की आवश्यकता है। जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्देशित मेडिसिन की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी समाहरणलय सभाकक्ष में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे।
जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि डेंगू, चिकुनगुनिया या अन्य मच्छर जनित संक्रामक रोगों की रोकथाम हेतु माइक्रोप्लान अविलंब तैयार किया जाय। फॉगिंग एवं लार्विसाइडल स्प्रे के माध्यम से आवश्यक दवाईयों का छिड़काव कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि डेंगू एवं चिकुनगुनिया की जांच के लिए रोगी कल्याण समिति के फंड से तथा यूचीएचसी में एनयूएचएम की उपलब्ध राशि रैपिड टेस्ट कीट की अधिप्राप्ति सुनिश्चित करते हुए मरीजों का ब्लड सैंपल कर एनभीबीडीसीपी सेंटिनल साइट पर कन्फरमेशन के लिए भेजा जाय।
उन्होंने कहा कि कूड़े-कचरे की साफ-सफाई तथा गंदे पानी को किसी जगह इकट्ठा न होने देने के लिए उचित कदम उठाये ताकि डेंगू, चिकुनगुनिया या अन्य मच्छर जनित संक्रामक रोगों की रोकथाम की जा सके।
इस अवसर पर सिविल सर्जन, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया सहित सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निकाय आदि उपस्थित रहे।