स्वर प्रथम वसंत टोला चौक पर बुधवार को तरबूज की लगी दुकान खरीदारों की उमड़ी भीड़!
दुकानदार मोहम्मद एजाज ने बताया कि महगे खर्च पर अभी महाराष्ट्र से आ रहा है तरबूज!
न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान
बेतिया- भीषण गर्मी एवं रमजान के महीने के आगमन को देखते हुए बिहार के बाजारों में महाराष्ट्र राज्य से तरबूजो का खेप का आनाआरंभ हो गया है! इसी क्रम में नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बसंत टोला निवासी एक व्यवसाई मोहम्मद एजाज ने बेतिया लौरिया सड़क मार्ग स्थित मनुआपुल (बसंत टोला चौक) पर बुधवार के दिन से तरबूज का बिक्री आरंभ कर दी गई है जिससे स्थानीय लोगों एवं उस मार्ग से आने जाने वाले राहगीरों के बीच काफी हर्ष देखा जा रहा है!
व्यवसाई मोहम्मद एजाज ने बताया कि अभी चंपारण के बाजारों में तरबूज कहीं नहीं बिक रहा है मगर मैं अधिक खर्च पर महाराष्ट्र राज्य से तरबूज लाया हूं और चंपारण वासियों के बीच गर्मी एवं रमजान मे राहत् पहुंचाने के उद्देश्य से इस कार्य को आरंभ किया हूं!
व्यवसाई श्री एजाज ने यह भी बताया कि अभी मात्र ₹30 प्रति किलो की भाव से तरबूज को बेचा जा रहा है मगर आगे की स्थिति एवं बाजार को देखते हुए तरबूज के दर में कमी एवं बढ़ोतरी की जा सकती है।