लौरिया के प्राथमिक विद्यालय सिरकहिया मे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा नही होने पर ग्रामीणों ने काटा बवाल!

लौरिया के प्राथमिक विद्यालय सिरकहिया मे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा नही होने पर ग्रामीणों ने काटा बवाल!

Bettiah Bihar West Champaran

घंटो विरोध करते रहे।शिक्षकों पर लगाया गंभीर आरोप।

प्रधानाध्यापक के कार्यालय में ग्रामीणों ने जड़ा अपना ताला!

ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया व उपमुखिया को भी बुलाया !

न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान

बेतिया / लौरिया! बृहस्पतिवार के दिन गोनौली डुमरा पंचायत के सिरकहिया वार्ड संख्या- 15 स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षको के ससमय विद्यालय नही पहुंचने तथा विद्यालय में बच्चों के उपस्थिति बहुत कम होने पर ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक के कक्ष में ताला जड़, काटा बवाल तथा बिरोध प्रदर्शन करते हुए नाराजगी जाहिर की। वही ग्रामीणों के होहल्ला करने पर पंचायत के उप मुखिया प्रतिनिधि व मुखिया प्रतिनिधि सुनम ठाकुर भी उपस्थित हुए। इधर ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक रामायण प्रसाद, तथा शिक्षिकाओं पर विद्यालय में प्रतिदिन लेट लतीफ से आने का तथा ग्रामीणों द्वारा पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी से आदेश प्राप्त है,का धौस जमाने का आरोप लगाया है।

वही ग्रामीण दीपक कुमार दास, पंकज कुमार, सुधीर दास, परिमल दास, निर्मल दास, सुनील मंडल राकेश कुमार दास गौतम मंडल, सहित दर्जनों ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विद्यालय के सभी शिक्षक कभी समय से विद्यालय नही आते, कभी आठ बजे आते तो कभी 9 बजे आते हैं। बृहस्पतिवार के दिन लगभग एक दर्जन ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर पहुंचा तो 8 बजे तक मात्र दो शिक्षक ही उपस्थित थे। वही विद्यालय के प्रधानाचार्य कई दिनों से नदारत है। इसके आलावा विद्यालय के प्रधानाचार्य पर ग्रामीणों ने मध्याहन भोजन का चावल बेचने का आरोप लगाया है। कुछ ग्रामीणों का कहना है,

विद्यालय में 125 बच्चों का नामांकन है, जबकि विद्यालय में मात्र 5 से 10 बच्चे ही आते हैं। इसका मुख्य कारण विद्यालय में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का अभाव है। इधर ग्रामीणों ने विद्यालय में अनियमितता का उजागर करते हुए इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी आदित्य दीक्षित व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र पडित के दूरभाष पर भी दी। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी आदित्य दीक्षित ने सोमवार तक विद्यालय जांच कर करवाई करने का भरोसा दिया।जबकि ग्रामीणो ने बताया कि विद्यालय के प्रधान शिक्षक व शिक्षिकाओं पर अनियमितता करने व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा नही देने पर विभागीय करवाई नही हुई तो हमसभी ग्रामीण बाध्य होकर उग्र आंदोलन के करने की चेतावनी दी है।
वहीं इस मामले में प्रधानाध्यापक रामायण साह से दुरभाष पर संपर्क करने पर बताया की मैं छुट्टी पर हु आरोप बेबुनियाद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *