अंचल कार्यालय का डीडीसी ने किया निरीक्षण दिए कई निर्देश।

अंचल कार्यालय का डीडीसी ने किया निरीक्षण दिए कई निर्देश।

Bettiah Bihar चनपटिया सिकटा

पंजियो का अवलोकन करते डी डी सी एवम् डी सी एल आर बगहा!

अंचल के अभिलेखों को पूरा नहीं होने पर डीडीसी ने जमकर लगाई क्लास!

न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान

मझौलिया (पश्चिमी चंपारण) स्थानीय अंचल कार्यालय मझौलिया का डी डी सी अनिल कुमार बगहा जिला के भूमि उप समाहर्ता मोहम्मद इमरान ने निरीक्षण किया। मौके पर आर ओ ओमप्रकाश सी आई राधेश्याम यादव से उन्होंने कई आवश्यक पूछताछ की तथा कार्यालय में मौजूद दाखिल खारिज, परिमार्जन, भू-मापी, भूस्वामित्व प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र , निवास प्रमाण पत्र सहित कई पंजियो का अवलोकन किया।

साथ ही उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कार्यालय के संचालन में किसी तरह की कोताही नहीं हो इस पर अंचलाधिकारी पूरा ध्यान दें। आप अपने अधीनस्थ सभी कर्मियों को समय कार्यालय पहुंचने तथा ससमय कार्यालय बंद करने का निर्देश दें।ताकि अंचल कार्यालय आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होता कि वह सुविधा पूर्वक अपने कार्य का निष्पादन कर सके। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

वहीं जांच पदाधिकारियों द्वारा अभिलेखों का अधूरा पाए जाने पर जमकर डांट फटकार लगाते हुए चेतावनी दिया कि अगले माह में पुनः जांच किया जाएगा यह पेंडिंग कार्य मेंसुधार नहीं हुआ तो विभागीय कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी इस मौके पर अंचल प्रधान लिपिक अभय कुमार राजस्व कर्मचारी रघुनाथ चौधरी लिपिक रामू कुमार आरटीपीएस कर्मी राजीव कुमार भीम कुमार अरविंद कुमार समेत सभी अंचल कर्मी उपस्थित थे

डीडीसी ने किया मनरेगा योजना की जांच

अंचल कार्यालय के जांच के बाद उप विकास आयुक्त अनिल कुमार ने मोतीपुर पंचायत मैं मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों की जांच की तथा मनरेगा पदाधिकारी को आवश्यक गाइड लाइन दिए इस मौके पर मनरेगा पदाधिकारी नीरज कुमार पांडे उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *