न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,
लौरिया रामनगर मुख्य मार्ग पर लचका के पास कंस्ट्रक्शन कंपनी के आफिस के पास की घटना।
सड़क किनारे लगाया था कंस्ट्रक्शन का मिक्सचर मशीन।
दो की घटनास्थल पर हुई मौत।तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ा।
गौनाहा बारात जा रहे 3 युवकों की ठोकर से मौत।
घटना के बाद मिक्सर मशीन सड़क से हटाया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे का कारण अंधेरे में सड़क किनारे मिक्सचर मशीन बताया।
तेज रफ्तार से एक ही बाईक पर तीन सवार मिक्सचर मशीन से टकराये।
नहीं पहन रखे थे हेलमेट।
सभी के सिर और नाक से बह रहा था खुन।
दुर्घटना का खबर मिलते ही दूल्हा बिना गौना कराए बैरंग लौटा।
मृतकों में दूल्हा का भाई, चचेरा भाई और फुफेरा भतीजा।
तीनों परिवारों में मातम का माहौल!
मृतक के चचेरे भाई बीटू का 8 माह पूर्व शादी हुई थी।
लौरिया! .बड़े भाई के गौनाहा बारात में जा रहे दो भाई और एक भतीजा की मौत अज्ञात वाहन के ठोकर लगने से हो गई। तीनों युवक थानाक्षेत्र के पराऊटोला गांव से रविवार को शाम में रामनगर के महुई गांव में गौनाहा बारात में एक ही बाईक पर सवार होकर जा रहे थे, जहां लौरिया के सहुजैन स्कूल से कुछ दूर आगे लचका पुल के आगे कंस्ट्रक्शन कंपनी के मिक्सचर मशीन से टकराये।चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि तीसरे युवक को अस्पताल ले जाते समय हो गई। घटनास्थल और अस्पताल की दुरी महज एक किलोमीटर से भी कम है। इधर दुल्हन लाने जा रहे दूल्हा को जब भाई और भतीजा के मौत की खबर मिली तो दूल्हा ससुराल से बिना दुल्हन को लाए ही रोते बिलखते बैरंग वापस लौट आया। मृतकों की पहचान पराऊटोला के फूलचंद साह के पुत्र दीपक साह, दूसरे युवक की पहचान रामजी साह के पुत्र बीटू साह और तीसरे की पहचान योगापटी थानाक्षेत्र के सिसवा भूमिहार गांव के नंदकिशोर साह के पुत्र बालिस्टर साह के रूप में हुई है।
विदित हो कि दूल्हा यशवंत साह के मृतक दीपक सगा भाई था, तो बीटू चचेरा भाई था और बालिस्टर दूल्हा के फुआ का पोता था जो रिश्ते में वह भतीजा था। इधर चचेरे भाई बीटू की शादी महज आठ माह पूर्व तिरहुतियाटोला में चंद्रमा देवी से हुई थी। तीनों परिवारों में खुशी के बजाय गमों का पहाड़ टूट गया है। तीनों परिवारों में परिवार के सदस्य चित्कार मार मारकर रो रहे हैं। पड़ोसी उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। इधर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। बीटू की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है।