गौनाहा प्रखंड अंतर्गत हड़बोड़ा नदी सहित छहः जगहों पर बनेगा उच्चस्तरीय पुल।

Bettiah Bihar West Champaran

डीपीआर तैयार, स्वीकृति हेतु भेजा गया मुख्यालय।

स्वीकृति मिलते ही अविलंब कराया जायेगा कार्य प्रारंभ।

ग्रामीणों को आवागमन में होगी सहूलियत।

न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,

बेतिया। गौनाहा प्रखंड के बेलवा के पश्चिम भाग में हड़बोड़ा नदी सहित छहः अन्य जगहों पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण शीघ्र कराया जायेगा। इस हेतु ग्रामीण कार्य विभाग, नरकटियागंज द्वारा डीपीआर तैयार कर स्वीकृति हेतु मुख्यालय भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारंभ कराते हुए ससमय उच्चस्तरीय पुल को फंक्शनल करा दिया जायेगा। इससे ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी।

इस निमित जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, नरकटियागंज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़क, पुल-पुलिया आदि के निर्माण, मरम्मति कार्य अविलंब कराना सुनिश्चित किया जाय ताकि ग्रामीणों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि पथ, पुल-पुलिया निर्माण से जुड़े सभी कार्यपालक अभियंता अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सड़क, पुल-पुलिया पर विशेष ध्यान देंगे। नियमित रूप से निरीक्षण करते रहें। जहां कार्य हो रहा है, वहां गुणवतापूर्ण कार्य कराना सुनिश्चित किया जाय।

समीक्षा के क्रम में कार्य अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बताया गया कि पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत गौनाहा प्रखंड के बेलवा के पश्चिम भाग में हड़बोड़ा नदी पर 870.563 लाख की लागत से 74.04 मीटर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण करने हेतु डीपीआर तैयार कर मुख्यालय को समर्पित किया गया है। इसी तरह कटहा नदी पर मरजदी मर्यादपुर सड़क पर 714.974 लाख रूपये की लागत से 14.1 मीटर हाई लेवल आरसीसी ब्रिज, डुडा नाला पर बेलसंडी और मटियरिया सेनुवरिया सोनवर्षा के बीच 383.236 लाख रूपये की लागत से 14.1 मीटर हाई लेवल आरसीसी ब्रिज, गनौली नदी पर बैरिया और परसा के बीच 786.742 लाख रूपये की लागत से 16.5 मीटर हाई लेवल आरसीसी ब्रिज का निर्माण करने हेतु डीपीआर तैयार कर मुख्यालय भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत पंडई नदी पर पोखरिया और सोनगढ़ के बीच 687.450 लाख रूपये की लागत से 57.96 मीटर हाई लेवल ब्रिज तथा मैनाटांड़ प्रखंड अंतर्गत करताहां नदी पर मर्जदवा और बलिरामपुर के बीच 506.556 लाख रूपये की लागत से 34.440 मीटर हाई लेवल ब्रिज के लिए डीपीआर तैयार का मुख्यालय को भेज दिया गया है।

जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि विभाग से समन्वय स्थापित कर हाई लेवल ब्रिज हेतु तैयार डीपीआर को स्वीकृत कराते हुए टेंडर आदि की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए कार्य प्रारंभ कराया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *