मत्स्य जीवी साख समिति के नामांकन में गाजे-बाजे के साथ निवर्तमान मंत्री उमेश सहनी ने अपनी कमेटी के साथ  किया नामांकन।

मत्स्य जीवी साख समिति के नामांकन में गाजे-बाजे के साथ निवर्तमान मंत्री उमेश सहनी ने अपनी कमेटी के साथ किया नामांकन।

Bettiah Bihar West Champaran मझौलिया

नामांकन के बाद समर्थकों ने रंग अबीर लगाकर मोहल्ला पहना कर किया स्वागत।

न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,

मझौलिया (पश्चिम चंपारण)
शनिवार के दिन गाजे बाजे के साथ  मत्स्य जीवी संघ के निवर्तमान मंत्री उमेश सहनी अपने समर्थकों के साथ प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया ।तदुपरांत पत्रकारों से भेंटवार्ता में  उन्होंने बताया कि दुबारा भारी मतों  के अंतर से जीत कर आऊंगा ।5 बरस पूरे मत्स्य जीवी प्राणियों के रखरखाव जैसे जलकर मन नदी तालाबों की साफ सफाई तथा उनमें मछली  बीज को डालना मछुआ सोसाइटी के तहत आने वाले सभी तालाब मनो
को पटा काटकर साख समिति में अच्छा राजस्व का लाभ कराया है ।इस मुद्दे के आधार पर मुझे मछुआ सोसाइटी के सदस्यों द्वारा आशा है कि मेरे पक्ष में पूर्ण रूप से मतदान करेंगे ।
नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन मछुआ सोसाइटी का प्रखंड मंत्री के पद एवं समिति सदस्यों के पद पर नामांकन पत्र दाखिल किया गया। जिसमें कृष्णावती देवी सुरेंद्र बीग कमल मुखिया आदि मुख्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *