नरकटियागंज/ पश्चिमी चंपारण: शिसवा केहुनिया रोआरी पंचायत में राम मनोहर लोहिया स्वछता अभियान के तहत नरकटियागंज प्रखंड विकास पदाधिकारी व केहुनिया रोआरी पंचायत की मुखिया श्रीमती आभा वर्मा पंचायत सचिव बाबुराम यादव आर.टी.पी.एस कर्मचारी अखिलेश कूमार,
सुपरवाईजर राहुल कुमार, सरपंच पति श्री कृष्ण मोहन मिश्र, पंचायत समिति चंद्रभान ठाकुर, अशोक कुमार समेत सभी वार्ड सदस्य नवनियुक्त स्वछता कर्मी एवं पंचायत वासियों की गरिमायी उपस्थिति के दौरान इ रिक्शा एवं ठेला पर लदे डस्टबिन को हरि झंडी दिखाकर हर वार्ड में रवाना किया गया!
वही मुखिया श्रीमती वर्मा ने बताई की मैं इसी प्रकार बेहतर कार्य करते हुए अपने पंचायत को प्रखंड का सबसे सुंदर एव स्वच्छ पंचायत बनाऊंगी।