मोतीलाल हाई स्कूल में प्रथम जांच परीक्षा के दूसरे दिन परीक्षा देते परीक्षार्थी।

मोतीलाल हाई स्कूल में प्रथम जांच परीक्षा के दूसरे दिन परीक्षा देते परीक्षार्थी।

Bettiah Bihar West Champaran मझौलिया

न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,

मझौलिया ( पश्चिमी चंपारण) स्थानीय मोतीलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दूसरे दिन नवम एवं दशम वर्ग के 914 छात्र छात्राओं का   प्रथम जांच परीक्षा  कदाचार मुक्त संपन्न हुआ इसकी जानकारी प्रधानाध्यापक  मोहम्मद शिवली  ने देते हुए बताया कि

प्रथम पाली में वर्ग 10 के 507 छात्र छात्राओं ने उर्दू और हिंदी विषय का परीक्षा दिया दूसरे पाली में 407 छात्र छात्राओं ने संस्कृत और नॉन हिंदी का परीक्षा दिया प्रथम जांच परीक्षा 26 जुलाई से प्रारंभ किया गया है

2 अगस्त को परीक्षा का समापन होगा परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले सभी शिक्षक द्वारा मोबाइल कॉपी किताब को परीक्षा हॉल के बाहर रखवाया गया शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने के लिए अलग-अलग 7 कमरों में छात्र छात्राओं का व्यवस्था किया गया है  वीक्षक के रूप में विद्यालय के शिक्षक रमेश कुमार द्विवेदी उमेश कुमार सचिंद्र राय वीणा विंसेंट भी प्रियांशु उर्फ डब्लू समेत विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका जुटे रहें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *