सांसद सुनील कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर स्वचछता अभियान की शुरुआत की।

सांसद सुनील कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर स्वचछता अभियान की शुरुआत की।

Bettiah Bihar West Champaran लौरिया

ई रिकशा एवं चौदह हाथठेला को किया  रवाना।

सिसवनिया पंचायत में लोहिया स्वच्छता अभियान का हुआ शुभारंभ।

हर परिवार को मिलेंगे दो डिब्बे।

शहर की तरह उठाये जायेंगे कचड़ा।

न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,

लौरिया( पश्चिमी चंपारण) शनिवार को सिसवनिया पंचायत में सुखा व गिला कचरा उठाव के लिए वाल्मीकिनगर के सांसद सुनील कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर गाड़ी रवना किया

शनिवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सिसवनीया पंचायत अंतर्गत बिशुनपुरवा मंदिर के प्रांगण में पंचायत के मुखिया कन्हैया कुशवाहा के अध्यक्षता में लोहिया स्वछता अभियान के तहत सुखा व गिला कचरा उठाव के लिए डस्टबिन वितरण किया गया। जिसमें वाल्मीकिनगर लोक सभा के सांसद सुनील कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर गिला व सूखा कचरा उठाव के लिए गाड़ी को रवाना किया। इधर वाल्मीकिनगर लोक सभा के सांसद सुनील कुशवाहा ने बताया की अपने आसपास साफ सफाई रखने से मन प्रसन्न रहता है।

जहां स्वस्थ्य शरीर मे स्वस्थ्य मस्तिष्क का निवास होता है। साथ ही हमे चिकित्सकों के पास जाना नही पड़ता है। इसके अलावा जहां साफ सफाई रहता है वहा लक्ष्मी की वास होती है। इधर नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने स्वच्छ्ता के प्रति लोगो को जागरूक भी किया। जहां नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने अपने आस पास साफ सफाई कैसे रखना है, गीत के माध्यम से लोगो को बताया।

वही पंचायत के मुखिया कन्हैया कुशवाहा ने बताया कि पंचायत के सभी वार्डो में सुखा व गिला कचरा उठाव के लिए डस्टबीन व गाड़ी जाएगी जिसमें स्वछतामित्र के सिटी बजाने पर अपने अपने घर से कचरा बाहर निकालकर गाड़ी व डस्टबीन में डालना होगा। वही स्वच्छतामित्र पंचायत के सभी वार्डों से कचरा उठाव कर चयनित जगह पर रखेंगे। इधर इकट्ठा किया गया गिला व सूखे कचरे से जैविक खाद बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *