मूर्ति का अंतरराष्ट्रीय मूल्य लाखो रुपये संभावित!
तस्करों में तीन नेपाल के तथा दो भारतीये शामिल!
पुलिस के बिछाए जाल में फसे तस्कर!
मझौलिया पुलिस को मिली भारी सफलता।
न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,
मझौलिया ( पश्चिमी चंपारण अब तक तो मझौलिया पुलिस शराबियों कारोबारियों वारंटियों को गिरफ्तार करने में आगे थी । लेकिन अब उसका कहर अंतराष्ट्रीय तस्करो पर भी टूटने लगा है । उसके बिछाए जाल में 5 अंतरराष्ट्रीय तस्कर फस गए । उक्त जानकारी देते हुए थाना अशोक कुमार साह ने बताया कि काठमांडू नेपाल से सम्राट अशोक कालीन महात्मा बुद्ध की मूर्ति जिसका अंतराष्ट्रीय मूल्य लाखो रुपया आका जाएगा ।
को लेकर भारतीय सीमा में प्रबेश कर रहे थे । इसी दौरान पिपरपाती पुल पर प्रशिक्षु डी एस पी सद्दाम हुसैन थानाध्यक्ष अशोक कुमार साह राजीव कुमार तकनीकी सेल के सदस्यों द्वारा जाँच के क्रम में मूर्ति सहित पकड़े गए ।
थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्करों में सहोदरा थाना क्षेत्र राजपुर लालकोठी वार्ड नम्बर 13 निवासी स्वर्गिये हंश लाल कुशवाहा के पुत्र मनोज कुमार कुशवाहा सहोदरा थाना क्षेत्र के भिखना ठोरी निवासी स्वर्गिये दीना नाथ साह के पुत्र मनोज साह पुर्वी चंपारण जिले के रमघड़वा बाजार निवासी स्वर्गिये पारस प्रसाद के पुत्र जितेन्द्र प्रसाद सहित पड़ोसी मुल्क नेपाल के पारस जिला वार्ड नम्बर 12 ठोरी निवासी लक्ष्मी ख्वास के पुत्र जयनारायण ख्वास तथा प्रेम बहादुर आर्यन के पुत्र दीपक आर्यन शामिल है । इनके विरुद्ध कांड संख्या 562/2022धारा 414भादवी 30 (1)30 (2)दर्ज किया गया है । उन्होंने बताया कि इन तस्करों के ऊपर पूर्ब में भी सहोदरा थाना में तस्करी से संबंधित मामला दर्ज है।