साइबर क्राइम पर नकेल कसने के लिए प्रशिक्षु डी एस पी सद्दाम हुसैन ने कस ली है कमर!*
साइबर क्राइम से जुड़े नामजद प्राथमिकी अभियुक्त जाएंगे बहुत जल्द जेल की सलाखों के पीछे। प्रशिक्षु डी एस पी सद्दाम हुसैन!
पुलिस का टूट रहा है साइबर अपराधियों पर कहर।*
पारस पकड़ी बाजार के पास से पकड़ा गया अपराधी।
गुजरात पुलिस भी कर रही है तलाश!
न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,
मझौलिया। इन दिनों मझौलिया पुलिस का कहर साइबर अपराधियों पर टूट रहा है।इसी कड़ी में बीती रात्री थानाक्षेत्र के पारस पकड़ी बाजार के समीप एक युवक को संदिग्ध अवस्था में गुप्त सूचना के आधार पर प्रशिक्षु डीएसपी सद्दाम हुसैन थानाध्यक्ष अशोक साह दल बल के साथ पहुँच उक्त संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया।पूछताछ एवं जांच पड़ताल के दौरान उसके पास से एक बैग में रखा मोबाईल ए टी एम कार्ड नगदी आदि बरामद हुआ।थानाध्यक्ष अशोक साह ने बताया कि संदिग्ध युवक की पहचान जौकटिया वार्ड नं 13 निवासी मुमताज अंसारी के 22 वर्षीय पुत्र कलीमुल्लाह अंसारी के रूप में की गई।उन्होंने बताया कि उसके पास से 12 मोबाइल सेट बिभिन्न कंपनियों के 7 सिम कार्ड बिभिन्न बैंकों के 26 एटीएम कार्ड वाई फाई कनेक्टर तथा 500 के डेढ़ लाख रुपये बरामद हुए।पूछताछ के क्रम में उसने अपने को साइबर क्राइम से जुड़ा बताया।बताया जाता है कि गुजरात पुलिस भी रंगदारी की धमकी के मामले में भी उसकी तलाश कर रही है।