सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!
सिकटा( पश्चिमी चंपारण) प्रखंड के बलथर पंचायत के बलथर चौक पर मां शैल हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया।इसका उद्घाटन रामेश्वर तिवारी, डॉ उपेंद्र कुमार, डॉ नजीर आलम,डॉ आनंद मिश्रा, डॉ अरुण कुमार यादव, डॉ श्यामली मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।इस अस्पताल के खुलने से प्रखंड क्षेत्र के लोगो मे हर्ष है।अस्पताल के डायरेक्टर डॉ बीके तिवारी ने बताया कि अस्पताल में जेनरल फिजिशियन,जेनरल सर्जरी, लेप्रोस्कोपिक, स्त्री रोग, दंत रोग, शिशु रोग, हड्डी रोग आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी।अस्पताल का मुख्य उद्देश्य कम खर्च में मरीजों को स्वस्थ करने का है।उन्होंने बताया कि गरीब और असहाय मरीजों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा ताकि वे भी स्वस्थ होकर खुश हाल जीवन गुजर बसर कर सके।मौके पर बीडीओ अजीत कुमार रौशन, सीओ मनीष कुमार,जदयू नेता मदन पटेल,साधु सिंह, किशोरी पटेल, हरिशंकर ठाकुर,टुन्ना तिवारी, धनञ्जय कुमार सिंह समेत सैकड़ो गणमान्य लोग मौजूद रहे।बताते चले कि इस क्षेत्र में गरीबों के दिल मे डॉ बीके तिवारी एक चर्चित नाम है।