गौनाहा में टेम्पू दुर्घटना में एक पर्यवेक्षिका की मृत्यु , चार घायल!

गौनाहा में टेम्पू दुर्घटना में एक पर्यवेक्षिका की मृत्यु , चार घायल!

Bettiah Bihar West Champaran
गौनाहा में टेम्पू दुर्घटना में एक पर्यवेक्षिका की मृत्यु , चार घायल!

प्राथमिक उपचार के बाद चार  घायलों को बेतिया जी एम सी एच रेफर!

टेंपू जप्त कर , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा!

न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,।

गौनाहा( पश्चिमी चंपारण) स्थानीय थाना क्षेत्र के गौनाहा नरकटियागंज मुख्य पथ पर संत जेवियर स्कूल रमपुरवा के गेट के सामने टेंपू पलटने से जहां एक प्रवेक्षिका की मौत हो गई है । वही टेंपू पर सवार  चार अन्य लोग जख्मी हो गए हैं । घटना को लेकर बताया जाता है कि मंगलवार को करीब 1:00 बजे दिन में नरकटियागंज से टेंपू गौनाहा के लिए आ रही‌ थी। वही तेज गति के कारण संतुलन खोने से संत जेवियर स्कूल रमपुरवा के मुख्य द्वार के सामने टेंपू पलट गई ।  और टेंपू पलटने से जहां एक   प्रवेक्षिका प्रतिमा कुमारी 50 वर्ष की मृत्यु हो गई। जो गौनाहा रुपौलीया सीठी बेलवा माधोपुर आदि पंचायतों में  पदस्थापित   थी । और नरकटियागंज सुगर मिल कॉलोनी निवासी संजय कुमार वर्मा की पत्नी थी ।
वह नरकटियागंज अपने निवास स्थान से बाल विकास कार्यालय गौनाहा जा रही थी । इसी क्रम में दुर्घटना हो गई । अचानक टेंपू पलटने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई । वहीं चालक बाल बाल बचा । सूचना मिलते ही गौनाहा पुलिस मौके पर पहुंचकर टेंपू को जप्त करते हुए टेंपू चालक  को गिरफ्तार कर थाने लायी । वहीं शव को अपने कब्जे में लेते हुए रेफरल अस्पताल  गौनाहा लायी । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । जब कि अन्य चार घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल मे चल रहा है। सभी घायलों की पहचान कर ली गई है।

वहीं प्राथमिक उपचार के बाद मांगुराहा निवासी अमीचंद साह के पुत्र संदीप साह‌ 25 वर्ष , हाफिज कुरेशी पिता अब्दुल अजीज 62 वर्ष, अनवर अंसारी पिता नजीम मियां 68 वर्ष गौनाहा, मंजू देवी पति कृष्णा शर्मा माधोपुर उम्र 43 वर्ष के रूप में की गई है । रेफरल अस्पताल गौनाहा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शशि कुमार ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद संदीप साह, हाफिज कुरेशी , तथा अनवर अंसारी को बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया गया  है । जबकि टेंपू चालक की पहचान रत्नेश तिवारी नरकटियागंज अस्थाई पता तारा बसवरिया के रूप में की गई है ।

इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि मृत प्रवेक्षिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया ‌है । वही
, सीडीपीओ कुमारी सुचिता ने बताया कि गौनाहा बाल विकास परि योजना कार्यालय में विशेष अभियान के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं  का दो शिफ्ट ट्रेनिंग चल रहा था । इसी क्रम में उन्हें बुलाया गया था , जिनका दुर्घटना के दौरान मौत हो गई  है ।वही धनौजी पंचयत की सेवका सह  जिला महासचिव शुमन वर्मा ने  बताया कि इस दुर्घटना से पूरा आंगन बाड़ी परिवार आहत है। क्योकि एक पर्यवेक्षिका की असमय मृत्यु हमलोगों को झकझोर रख दिया है। वही बालविकास परियोजना कार्यालय परिसर में दो मिनट का सोक ब्यक्त किया गया । घटना की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है। वही गौनाहा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अजय प्रकाश राय अस्पताल पहुँच कर मृतिका के प्रति शोक ब्यक्त करते हुए घायलों को उचित उपचार हेतु परामर्श दिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *