बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
लौरिया( पश्चिमी चंपारण) महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शनिवार के दिन समाज सुधार नवजागरण विकाश ट्रस्ट के सचिव हारून अंसारी के अध्यक्षता मे लौरिया प्रखंड के शिवपुर सतवरिया वार्ड नo 7 मे मनोज पांडे के घर एक किराये का मकान लेकर सिलाई सेंटर का उद्घाटन ट्रस्ट के सचिव हारुन अंसारी द्वारा फीता काटकर विधिवत किया गया शुभारंभ वर्तमान में उक्त सिलाई सेंटर का आरंभ लौरिया प्रखंड के सत वरिया गांव में एक किराये मकान लेकर उसमे दबे कुचले लोग एवं गरीब मजदूर असहाय लोग मे से चिन्हित करके कुछ किशोरियों को समाज मे आत्म निर्भर बनने के लिए उन लोगों को हमारे समाज सुधार नवजागरण विकाश ट्रस्ट के द्वारा एक लेडिज तथा जेन्स ट्रेनर रख कर सिलाई का ट्रेनिंग दिया जा रहा है ।
जिसमे हमारे समाज सुधार नवजागरण विकाश ट्रस्ट के कार्यकरणी सदस्य एमडी रसूल, शेख कमरुदीन, रामबिलास चौबे, राहुल कुमार (विवेक), मनोज पांडे नागेंदर कलाम अंसारी अब्दुल्लाह अंसारी बिपुल कुमार सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
वही समाज सुधार नवजागरण विकाश ट्रस्ट की कार्यकारिणी के सभी सदस्य द्वारा पंजीकृत स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली की किशोरिया जैसे ब सोनाली, रीना, निभा, अंशु, लक्ष्मीना, खुशबू, आशा, सुंदरम, रूभी, इत्यादी उपस्थित रही।