छायादार पेड़ की टहनी काटने में डीडीसी ने दिया जांच का आदेश।

छायादार पेड़ की टहनी काटने में डीडीसी ने दिया जांच का आदेश।

Bihar West Champaran

मामला जिला परिषद कार्यालय का है।

ब्यूरो रिपोर्ट ,पश्चिमी चंपारण, बेतिया:र मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत पेड़ लगाओ अभियान व्यापक पैमाने पर चलाए जा रहे हैं ताकि वायुमंडल प्रदूषण पर नियंत्रण हो । साथ ही कहे भी हरा पेड़ नहीं काटे जाएं लेकिन पशमी चंपारण के जिला परिषद कार्यालय में छायादार हरे पेड़ की टहनी काटे जा रहे हैं और इस संदर्भ में कोई भी कार्यालय के कर्मी बोलने से परहेज कर रहे हैं मामला चाहे जो भी हो

सरकार के महत्वकांक्षी योजना पर ग्रहण लगाने में जिला परिषद कार्यालय के एक भी कर्मी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। यहां पर कई दशकों  से लगे छायादार पेड़ की टहनी बिना विभागीय अनुमति के काट दिए गए।

इस संदर्भ में रविंद्र प्रसाद सिंह उप विकास आयुक्त गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच जिला अभियंता जिला परिषद को दिया है जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *