सदर अस्पताल में मरीजो ने मांगा एंटी  रैबीज इंजेक्सन तो पुलिस ने चलाई अंधाधुंध लाठिया।

सदर अस्पताल में मरीजो ने मांगा एंटी रैबीज इंजेक्सन तो पुलिस ने चलाई अंधाधुंध लाठिया।

Bihar East Champaran

मोतिहारी: सदर अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्सन के लिए दर्जनों मरीज काउंटर पर पुर्जा कटा कर घंटो लाइन में खड़ा रहा तभी अस्पताल प्रबंधक ने बताया इंजेक्शन अस्पताल में उपलब्ध नही है।

तभी गुस्साए मरीजो ने अस्पताल में हाला बवाल करने लगा पुलिस अंधाधुन लाठिया बरसाने लगे अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई जिसमे में एक महिला मरीज पुलिस के मार से बेहोश गई एव दर्जनों मरीजो घायल हो गए।

अस्पताल प्रबंधक की लापरवाही

सवालिया निशान ये खड़ा होता है   जब अस्पताल में इंजेक्सन उपलब्ध था तो पुर्जा काटने से पहले No Stock का बोर्ड क्यों नही लगया गया, और घंटों लाइन में मरीजो के ऊपर पुलिस के द्वारा  बेरहमी से लाठी डंडो से वार किया गया।

अस्पताल में हाला बवाल रुकने का नाम नही ले रहा था कड़ी मुस्कत के बाद मरीजो को समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ।

वही महिलाओ के साथ हुए अमानवीय व्यहार पर दुःख जताते हुए सिविल सर्जन डॉ मोहम्मद रिजवान अहमद ने कहाँ  की मरीजो के साथ हुए बर्ताव से मैं दुःख के साथ संवेदना व्यक्त करता हु।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *