जिलाधिकारी ने लिया करोना वायरस से बचाव नियंत्रण कक्ष का जायजा।

जिलाधिकारी ने लिया करोना वायरस से बचाव नियंत्रण कक्ष का जायजा।

Bihar West Champaran
जिलाधिकारी ने लिया करोना वायरस से बचाव नियंत्रण कक्ष का जायजा।

ब्यूरो रिपोर्ट, पश्चिमि चम्पारण कोरोना वायरस को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष ने काम करना आंरभ कर दिया है। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06254-246144 है। इस नंबर पर कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी दी जा सकती है। जिला नियंत्रण कक्ष के सफलतापूर्वक संचालन हेतु दस अलग अलग कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

एक चिकित्सक एवं दो सहायक चिकित्सक भी लगाये गये है।
इसी परिप्रेक्ष्य में आज जिला पदाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष का जायजा लिया गया तथा नियंत्रण कक्ष में आ रहे काॅलों के बारे में जानकारी हासिल की गयी। उन्होंने कहा कि कोरोना से संबंधित जानकारी देने के लिए कोई भी व्यक्ति फोन करेंगे तो इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित समस्या का समाधान किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना को लेकर बनाये गये जिला नियत्रंण कक्ष में बेवजह फोन करनेवाले व्यक्ति दंडित भी किये जा सकते है। यदि बेवजह वे परेशानी का सबब बनेंगे तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति जिसमें कोरोना से संक्रमित होने के लक्षण दिखायी दे तो वे सीधे नियंत्रण कक्ष को सूचना दे सकते हैं। डीएम ने यह भी कहा कि जिला निंयत्रण कक्ष के लिए जारी वाट्सएप नंबर पर भी यदि कोई बेवजह फोटो या सूचना से इतर जानकारी देता है तो उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी।

नियंत्रण कक्ष के ये है नंबर:-
06254-246144, 06254-246145, 06254-246146, 06254-246147, 06254-246148, 06254-246149, 06254-246150, 06254-246151, 06254-246152, 06254-246153, 06254-246154
इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की शिकायत करने के लिए मोबाइल/वाट्सएप नंबर 7462043497 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *