पूर्वी चंपारण:-घोड़ासहन बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति पूर्वी चंपारण सचिव मंडल सद्स्य सह जिलासचिव शिक्षक नेता संतोष सिंह ने कहा की शिक्षकों द्वारा हड़ताल के 39 वें दिन लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने घर परिवार के साथ ,,जस्टिस फ़ॉर न्याय अभियान के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति,मुख्य न्यायधीश,और राज्यपाल के पास अपनी मांगों को सभी शिक्षक ईमेल के द्वारा त्राहिमाम संदेश भेजे, ताकि नीतीश सरकार का शिक्षक विरोधी चेहरा को उजागर किया जा सके।
जिलाध्यक्ष राहुल सिंह ने कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी देश वासी कोरोना जैसे महामारी से त्रस्त है सभी शिक्षकों द्वारा लॉक डाउन का पालन किया जा रहा है,जबकि सरकार द्वारा शिक्षकों का वेतन रोका जा रहा है, जो असंवैधानिक है।
सरकार को इस संकट की घड़ी में लंबित वेतन के साथ हड़ताल अवधि का भी वेतन मानवता के नाते तुरंत भेजना चाहिए, शिक्षक भुखमरी के कगार पर खड़े है लेकिन नीतीश सरकार को तनिक भी चिंता नही है,अध्यक्ष मुकेश सिंह ने कहा कि,,,
नून रोटी खाएंगे,
घर के बाहर नही जाएँगे।
घर पर रहे,स्वस्थ रहे।