लोरिया प्रखंड मुख्यालय से थाना होते हुए मिश्रटोला मरहिया लोहरपटिया होते हुए योगापटटी  मटकोटा जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग जर्जर।

लोरिया प्रखंड मुख्यालय से थाना होते हुए मिश्रटोला मरहिया लोहरपटिया होते हुए योगापटटी मटकोटा जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग जर्जर।

Bihar West Champaran

ब्यूरो रिपोर्ट, वकीलुर रहमान खान= बेतिया: प्रधानमंत्री सड़क योजना से यह सड़क बनी थी जो वर्तमान समय में गड्ढों में तब्दील है वहीं सड़क पर बने पुलिया भी ध्वस्त हो चुकी है जिससे आमलोगों को आवागमन के अलावे दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती है।
सबसे ज्यादा कठिनाई थाना रोड बाजार एवं मिश्रटोला गांव में है जहां जलजमाव की समस्या से सड़क नरक में तब्दील हो जाती है।
बरसात के मौसम में यह मुख्य मार्गलोग छोड़ देते हैं तथा वैकलपीक गांव के रास्ते से आवागमन करते हैं।
वहीं जो जानकार नहीं है इस गडढेमय सड़क में गिरकर घायल हो जाते हैं। सबसे ज्यादा कठिनाई पढ़ने वाले छात्रों को होती है जो इसी रास्ते प्रतिदिन जाते हैं।

आसपास के लगभग तीन दर्जन गांव का प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने का एकमात्र रास्ता है तथा प्रतिदिन सड़क पर आवागमन होता है लेकीन गडढेमय सड़क एवं कीचड़मय सड़क पर घटनाएं घट चुकी है परंतु अभी तक प्रशासन की ओर से सकारात्मक पहल नहीं हो पाये है।

वहीं बाजार एवं थाना रोड सड़क लोगों ने अतिक्रमित कर लेने से जाम की समस्या भी बनी रहती है
इस संबंध में सामाजीक कार्यकर्त्ता अमन मिश्रा जीतेन्द्र पांडेय दशरथ साह बबलु साह अशोक राम चंदन सैनी विशाल गुप्ता रंभु यादव कृष्णा यादव आनंद राव आदि ने इस संबंध में जिलापदाधिकारी से ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क र्निमाण की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *