बंजरिया: ट्रक की चपेट में आने से नगर निगम के एक सफाई कर्मी की मौत हो गई। घटना से नाराज उसके परिजन और ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर जाम किया और विरोध कर रहे हैं। लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं। घटना बंजरिया थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास एनएच 28 की है।बताया गया कि नगर निगम के सफाई कर्मी जनपुर निवासी 40 वर्षीय सुखी मालिक अपनी साइकिल से जा रहा था,इसी बीच वह ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जैसे ही इस बात की जानकारी उसके परिजन और घर मोहल्ले के लोगों को लगी, वैसे ही घटनास्थल पर जमा होकर सड़क पर टायर जलाकर विरोध करने लगे। जिले के बड़े अधिकारी को घटनास्थल पर आ कर मुआवजे का चेक देने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक अधिकारी नहीं आते हैं, तब तक सड़क जाम खत्म नहीं होगा।ग्रामीणों में इस बात को लेकर और ज्यादा आक्रोश है कि जनपुर सिंघिया गुमटी तक सड़क की स्थिति काफी खराब है। आए दिन लोग गिर कर घायल होते रहते हैं। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। उस सड़क पर नाले का पानी बहता रहता है। इसके कारण घटना घटती रहती है।_
*मृतक शख्स का एक बेटा और तीन बेटी है*
_मृतक शख्स सुखी नगर निगम में सफाई का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसे एक बेटा और तीन बेटी है।_