रक्सौल: नगर परिषद के सरकारी खाते से राशि गबन मामले में कोर्ट के आदेश पर मुख्य आरोपी आशीष कुमार के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है। इस मामले की जांच कर रही मोतिहारी साइबर थाना ने घर वालों को अल्टीमेटम दिया है कि जल्द आशीष कुमार न्यायालय में अगर हाजिर नहीं होते हैं तो इसके बाद न्यायालय द्वारा संपत्ति कुर्की का नोटिस निकाला जाएगा।कोर्ट नोटिस चिपकाने के दौरान मोतिहारी साइबर थाना इंस्पेक्टर मनोरंजन कुमार चौधरी ने बताया कि बीते दिनों पूर्व रक्सौल नगर परिषद से दो 2 करोड़ 63 लाख की अवैध रूप से निकासी का प्रयास किया गया था। ये सभी रुपए तीन खाते में डाले गए थे। दो खाते मधुबनी के दो भाइयों के नाम से हैं। दोनों मधुबनी में सीएसपी सेंटर चलाते थे। एक के खाते में 93 लाख तो दूसरे के खाते में 97 लाख भेजे गए थे।तीसरा खाता ईडी इंटरप्राइजेज कोलकाता का है, जिसके खाते में 73 लाख रुपए भेजे गए थे। इस मामले में मधुबनी के सीएसपी संचालक सन्नी कुमार व दीपक कुमार को साइबर थाना ने पकड़ कर जेल भेज दिया है। वही कोलकाता के ईडी इंटरप्राइजेज की भी पुलिस खोज कर रही है। गनीमत रही कि नप के अधिकारियों को समय से पूर्व पता चलने पर ट्रांसफर रुपये को होल्ड करा दिया गया था, समय पर होल्ड नही होता तो सभी रुपये की निकासी भी हो सकती थी।नगरपरिषद के खाते के फॉरगेट पासवर्ड और बैकअप पासवर्ड मुख्य आरोपी आशीष के पास ही थे, जो नप के लैपटॉप से ईमेल आईडी पर पासवर्ड गिरता था। खाते की यूजर आईडी, डाटा ऑपरेटर आशीष के पास रहती थी जिसके माध्यम से 2 करोड़ 63 लाख की निकासी का प्रयास किया गया था।इंस्पेक्टर मनोरंजन कुमार चौधरी ने बताया कि शहर के वार्ड संख्या 21 स्थित हांडी बाजार में उसके घर पर कोर्ट के आदेश पर हाजिर होने का इश्तेहार चिपकाया गया है। अगर आशीष कुमार नहीं हाजिर होते है तो आशीष के घर का कुर्की जब्ती भी इसके बाद कोर्ट के द्वारा आ सकता है।_
