चकिया: दो बाइक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिनका इलाज मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है। वही दोनों की स्थिति नाजुक बनी हैं। घटना मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र के एनएच 28 इमाद पट्टी गांव के पास की है।इस हादसे में दोनों मरने वाले और घायल इमाद पट्टी गांव के रहने वाले हैं। मृतक की पहचान इमाद पट्टी गांव निवासी जाकिर अलि का पुत्र मो. मोअज्जम (21) उर्फ दानिश और सरफराज आलम (20) के रूप में हुई है। वही घायल की पहचान अलि असगर (21) और तौकीर रजा (20) के रूप में हुई है।_
*नानी के घर से लौट रहा था*
_मृतक के रिश्तेदार नुरैन आलम ने बताया कि दानिश बीए कर नौकरी की तलाश में था। वह रविवार को अपनी नानी के घर मेहसी के ढरगांवा में किसी की मौत होने पर मिट्टी देने अपनी बाइक से गया था। मिट्टी देकर घर लौट रहा था, इसी दौरान उसी के गांव इमाद पट्टी के ही तीन युवक एक बाइक पर सवार हो कर बाजार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई।जिसमें दानिश और सरफराज आलम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक के पीछे बैठा अल्ली असगर और तौकीर रजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दोनों घायल को स्थानीय लोगों चकिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में रेफर कर दिया।जहां दोनों का इलाज चल रहा हैं। मृतक दानिश और सरफराज के पिता की पहले ही मौत हो चुकी हैं। वह अपने घर का सबसे बड़ा लड़का था। पिता की मौत के बाद घर की जिम्मेदारी उसी के कंधे पर थी।_
*क्या कहते है थानाध्यक्ष*
_चकिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि इमाद पट्टी गांव में दो बाइक की टक्कर में दो युवक की मौत हो गई है। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों घायलों का इलाज मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में चल रहा है। वही दोनों मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम में भेज दिया गया हैं।_