पति पर पत्नी की हत्या का आरोप, पहली बीवी की भी संदिग्ध हालत में हुई थी मौत, पिछले महीने जेल से आया था…फिर फरार

पति पर पत्नी की हत्या का आरोप, पहली बीवी की भी संदिग्ध हालत में हुई थी मौत, पिछले महीने जेल से आया था…फिर फरार

Bihar East Champaran Motihari

मोतिहारी / सुगौली एक पति पर पत्नी की हत्या का आरोप लगा है। लड़की के पिता का आरोप है कि पारिवारिक कलह से तंग आकर दामाद ने गला दबाकर हत्या कर दी है। उसके बाद घर छोड़ कर फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

घटना सुगौली थाना क्षेत्र के पंजिआरवा गांव की है।मृतक की पहचान 25 वर्षीय ज्योति कुमारी के रूप में हुई है। ज्योति के पिता नेपाल के परसा जिला बीरगंज निवासी जादव लाल पासवान ने बताया कि अपनी इकलौती बेटी की शादी सुगौली थाना क्षेत्र के मंगरू पासवान के दूसरे बेटे झुन्ना पासवान से तीन साल पहले की थी।

शादी के कुछ दिन बाद से उसका पति पिटाई करता था। हम लोगों का घर नेपाल में होने के कारण पता नहीं चल पाता था।कभी बेटी बताती थी तो समझौता कराकर चले जाते थे। शनिवार की सुबह सूचना मिली कि मेरी बेटी की तबीयत खराब है, जब जब यहां आया तो देखा कि बेटी की मौत हो चुकी थी। जानकारी मिली कि उसका पति गला दबा कर हत्या कर फरार हो गया है। वहां से शव को पोस्टमार्टम में पुलिस की मदद से लाए हैं।

पति झुन्ना की दूसरी शादी थी

बताया गया कि आरोपी पति झुन्ना पासवान की दूसरी शादी नेपाल यादव लाल पासवान की पुत्री ज्योति देवी के हुई थी। दोनों की कोई संतान नहीं है। उसकी पहली पत्नी की करीब पांच साल पूर्व संदेहास्पद मौत हो गई थी। पहली पत्नी से एक बेटा है, जो अपने दादा दादी के साथ मोतिहारी में रहता है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झुन्ना नशेड़ी और आपराधिक प्रवृत्ति का था। कुछ माह पहले चोरी के आरोप में जेल में बंद था। पिछले महीने ही जेल से छूट कर घर आया था।सुगौली थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि मृतक महिला का पति घर से फरार है। शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया महिला के साथ बुरी तरह से मारपीट कर गला दबाकर हत्या प्रतीत होता है। महिला के गले पर गहरा काला निशान पाया गया है। फिलहाल परिजन की तरफ से कोई आवेदन अभी नहीं मिला है। मिलने के साथ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *