बेतिया न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान
मनुआपुल पुलिस ने रविवार की रात्रि गस्ती के क्रम में थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर दो शराबी सहित एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है
वही दोनों शराबी जो शराब के नशे में धुत होकर छावनी चौक पर हुड़दंग मचा रहे थे जिन्हें संध्या गस्ती के क्रम में मनुआपुल थाना में पदस्थापित सुदामा सिंह छावनी चौक से गिरफ्तार किया जीन की पहचान श्री श्याम ओपी थाना क्षेत्र के गरभूआ गांव निवासी संतोष महतो एवं अजय महतो के रूप में हुई है दोनों अभियुक्तों को मुफस्सिल मनुआपुल थाना कांड संख्या 497/21 दर्ज करते हुए सोमवार के दिन न्यायिक हिरासत में बेतिया जेल भेज दिया
वहीं रात्रि गस्ती के क्रम में सह o आनी रामबाबू चौधरी ने मनुआपुल जेल रोड में एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया जिसके पास से 3 लीटर 250ml का विदेशी शराब जप्त किया गया इस संदर्भ में मनुआपुल थाना अध्यक्ष मोहम्मद अलाउद्दीन ने बताया कि शराब कारोबारी को मुफस्सिल मनुआपुल थाना कांड संख्या 496/21 दर्ज करते हुए शराब को जप्त कर सोमवार को जेल भेज दिया गया।
