दो समुदायों में झड़प, भारत-नेपाल बॉर्डर बंद: नेपाल के बीरगंज में प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू, हंगामे के बाद हुआ था विरोध-प्रदर्शन।

दो समुदायों में झड़प, भारत-नेपाल बॉर्डर बंद: नेपाल के बीरगंज में प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू, हंगामे के बाद हुआ था विरोध-प्रदर्शन।

Bihar Desh-Videsh East Champaran National News अंतरराष्ट्रीय

दो समुदायों में झड़प, भारत-नेपाल बॉर्डर बंद: नेपाल के बीरगंज में प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू, हंगामे के बाद हुआ था विरोध-प्रदर्शन।

रक्सौल: मूर्ति विसर्जन के दौरान नेपाल के रौतहट जिला में दो समुदायों के बीच हुए साम्प्रदायिक झड़प के बाद नेपाल के बीरगंज में एक समुदाय के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध मार्च बीरगंज के छापकहिया में पहुचने के दौरान दूसरे पक्ष भी इसका विरोध करने लगा। देखते ही देखते दोनों पक्षो के बीच झड़प शुरू हो गई। दो समुदायों के बीच झड़प को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा बीरगंज में कर्फ्यू लागू कर दिया गया।वहीं कर्फ्यू लागू होने के बाद शहर में सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल सड़क पर उतरकर बल पूर्वक लोगों को घर में जाने को कहा।

कई जगहों पर पुलिस द्वारा कर्फ्यू लागू करने के लिए बल का भी प्रयोग करना पड़ा। हालांकि कर्फ्यू लागू होने के बाद स्थिति सामान्य हो गई। लेकिन भारत से नेपाल जाने वाले व नेपाल से भारत आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।नेपाल प्रशासन के द्वारा नेपाल की तरफ से शंकराचार्य गेट पर बैरिकेडिंग कर आवाजाही को अवरुद्ध कर दिया गया। जिसके बाद चार पहिया वाहनों के साथ कोई भी वाहन के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। जिसके बाद वाहनों की लंबी कतारें भी लग गई।भारत से नेपाल जाने वाले लोगों को नेपाल की नागरिकता दिखा कर ही पैदल जाने दिया जा रहा है। कर्फ्यू की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।परसा जिला के सीडीओ दिनेश सागर भुसाल ने बताया कि बीरगंज नगरपालिका क्षेत्र में पूर्ण रूप से कर्फ्यू लागू कर दी गई है। स्थिति सामान्य होने तक कर्फ्यू लागू रहेगी।_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *