केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने बस स्टैंड नवीनीकरण का किया शिलान्यासः सांसद राधामोहन सिंह ने लोगों को याद दिलाया 2005 के पहले का बिहार।

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने बस स्टैंड नवीनीकरण का किया शिलान्यासः सांसद राधामोहन सिंह ने लोगों को याद दिलाया 2005 के पहले का बिहार।

Bihar East Champaran Motihari Politics

मोतिहारी: सरकारी बस स्टैंड का नवीनीकरण करने के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने ऑनलाइन शिलान्यास किया। इस शिलान्यास कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह भी मौजूद थे, ऊर्जा मंत्री ने सबसे पहले रिमोट से शिलान्यास किया फिर सभी मंच पर पहुंचे। जहां पर एनटीपीसी के अधिकारियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद राधामोहन सिंह का फुल और अंग वस्त्र से स्वागत किया। इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

आरके सिंह ने कहा कि मोतिहारी से उनका पुराना नाता है। वह दो साल तक वहां डीएम रह चुके है। इसलिए जब भी जिला के विकास के लिए मौके मिलेगा करते रहेंगे। वहीं राधामोहन सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस विकास में उनका सबसे ज्यादा योगदान है। उन्होंने इस काम को करवाया है। इसके आगे भी चंपारण के विकास के लिए काम करता रहूंगा।वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि 2005 के पहले लोग बिजली का इंतजार करते थे। खराब सड़क को देखकर लोग पूछते थे कि बिहार आ गया क्या, अब पूरी दशा बदल गई है।

2005 में जब से एनडीए गठबंधन की सरकार बनी, तब बिहार में सड़कों का जाल बिछाना शुरू हुआ। मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विधायक प्रमोद कुमार, श्यामबाबू यादव, कृष्ण नंदन पासवान, उप मेयर लालबाबू गुप्ता के आलावा एनटीपीसी के अधिकारी मौजूद थे। बता दे कि योजना की लागत दो करोड़ 56 लाख है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *