मोतिहारी: जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की घटना की सुचना पर पहुंची, पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस घटना में दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। वहीं पुलिस टीम पर हमला होने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन हमलवारों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव की है।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दरोगा टोला निवासी शंभू प्रसाद का जमीन नंदपुर में है। जिसमें कुछ लोग जबरन रास्ता निकाल रहे थे। इसी मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, इसी दौरान शनिवार की सुबह उन्होंने फोन कर बताया कि उनके जमीन पर फिर से सड़क बनाने का काम कराया जा रहा है।_
दो पुलिस कर्मी हुए घायल
जिसके बाद सीओ ने एक अंचल कर्मी और थाना का चौकीदार को भेजा गया, लेकिन उन लोगों ने उनकी बात को नहीं माना तो क्यूं आर टी प्रभारी के साथ जवान गए। जहां ग्रामीणों ने उन पर पथराव कर दिया। जिसमें क्यू आर टी प्रभारी सहित दो पुलिस कर्मी घायल हो गए, जिसके बाद थाना से भारी संख्या में पुलिस बल लेकर पहुंचे, और तीन को हिरासत में ले लिया। जिनसे पूछताछ किया जा रहा है।
रास्ता निकालने को लेकर चल रहा था विवाद
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दूसरे के जमीन से जबरन रास्ता निकालने को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा है। इसी को लेकर आज टीम पहुंची थी। इसी दौरान पुलिस पर पथराव किया गया। जिसमें दो पुलिस कर्मी घायल हो गए है। वहीं तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।