ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया मझौलिया प्रखंड के विशंभर पुर पंचायत अंतर्गत रामपुर बैरागी वार्ड नंबर 3 में शनिवार को लगभग 2:00 बजे अचानक शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
वहीं घटना की सूचना स्थानीय मुखिया मुकेश कुमार द्वारा बेतिया अग्निसामक विभाग को दी गई सूचना मिलते ही अग्निसामक पदाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के लिए अग्निसामक दस्ता को रवाना किया अग्निसामक गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचकर अथक प्रयास से आग पर काबू पाया।
तक तक आधा दर्जन घर एवं चार साइकिल चारा मशीन दो बकरी एवं तू कुत्ता जलकर राख हो गई। आगलगीमे लाखो रुपए की क्षति बताई जा रही है, वही जले हुए घर देवधारी पासवान, भिखारी पासवान, गोपीचंद हजरा, चोकट पासवान, लखन हजरा, तथा श्रवन पासवान, सामिल है।
बताया जा रहा है उक्त मामले की सूचना पाकर मझौलिया अंचलाधिकारी जवाद आलम ने टीम गठित कर घटना की छानबीन कराई जा रही है।