वाहन जांच के दौरान 124 किलो गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तारः नेपाल से लाया जा रहा था खेप, पुलिस ने ट्रक को किया जप्त

वाहन जांच के दौरान 124 किलो गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तारः नेपाल से लाया जा रहा था खेप, पुलिस ने ट्रक को किया जप्त

Bihar East Champaran Motihari

रक्सौल: पलनवा थाना क्षेत्र के पखनहीया बाजार के पास से पुलिस ने एक ट्रक से 1 क्विंटल 23 किलो 8 सौ ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए डीएसपी धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गांजा की एक बड़ी खेप निकलने वाली है।

जिसके बाद एसपी मोतिहारी के दिशा-निर्देश पर टीम का गठन कर कार्रवाई करते हुए पलनवा थाना क्षेत्र के पखनहिया चौक के पास छापेमारी की गई जिसमें बीआर06जीएफ-4904 नंबर की ट्रक से 22 पैकेट में रखे 123 किलो गांजा जब्त किया गया।इस मामले में गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के बारा जिला के परसौनी निवासी दुखी मियां के पुत्र मुसाफिर हवारी को गिरफ्तार किया गया है। बरामद किए गए गांजा की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 24 लाख 76 हजार रुपए आंकी गयी है। जबकि ट्रक की कीमत लगभग 10 लाख रुपए है, जिसे जब्त कर लिया गया है।

चालक गिरफ्तार

डीएसपी धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि चालक के द्वारा चालाकी से ट्रक के केबिन में गांजा की फिटिंग किया गया था।छापेमारी में पलनवा थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो, रामगढ़वा थानाध्यक्ष सच्चिदानंद पांडेय व पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। इस मामले में पलनवा थाना में कांड संख्या 64/24 दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *