इलाज के दौरान आंगनबाड़ी सेविका की मौत, जीएमसीएच, बेतिया कराया गया पोस्टमार्टम।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण) घटना बेतिया अरेराज मुख्य मार्ग की है जहां दो बाइक के आमने सामने भिड़ंत हो गई है, इस घटना में दोनों बाइक चालक सहित सवार व्यक्ति घायल हो गए है,
जहां स्थानीय लोगो ने उक्त घटना की सूचना डायल 112 को दिया, घटना स्थल पर डायल 112 पहुंच स्थानीय थाना को सूचित करते हुए सभी घायलों को जीएमसीएच, बेतिया लाया है, वही इस घटना में घायल महिला का इलाज के दौरान मौत हो गया है। बताया जाता है की मृतक महिला अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार अपने भाई के पत्नी की बेतिया हो रहे जीएमसीएच में इलाज को देखने आई हुई थी, जहां देखने के पश्चात वो अपने घर जा रही थी इसी बीच हरदिया चौक स्थित विशुनपुरा मोड़ समीप दोनों बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई,
जिसमे महिला सहित पुत्र आकाश घायल हो गए, वही घायल पुत्र की स्थिति नाजुक देखते हुए जीएमसीएच चिकित्सको ने बेहतर उपचार के लिए उन्हें बाहर रेफर कर दिया हैं। इस घटना में दूसरे बाइक सवार भी घायल हुए है जिनका जीएमसीएच में उपचार चल रहा है, जिसमे एक व्यक्ति की इलाज वर्तमान में बेतिया अस्पताल में जारी है तो दूसरा घायल व्यक्ति इलाज के दौरान फरार बताया जा रहा है,
दोनों की पहचान गोविंद कुमार एवं हैदर आलम के रूप में बताया गया है, स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बेतिया जीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया है, एवं पोस्टमार्टम पश्चात शव को परिजनों को सौप दिया है। वही मृतक महिला की पहचान जगदीशपुर थाना, ग्राम कठैया वार्ड 5 निवासी रवि कुमार(शिक्षक) की 41वर्षीय पत्नी रंभा देवी के रूप में हुई है, जो विशुनपुरा में आंगनबाडी सेविका के पद पर कार्यरत थी। इस घटना से मृत परिजनों में शोक का माहौल बना है।