नगर पंचायत सुगौली के कार्यालय का एसडीओ सदर एवं अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन ने की जांच।

नगर पंचायत सुगौली के कार्यालय का एसडीओ सदर एवं अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन ने की जांच।

Bihar East Champaran Latest Motihari

मोतीहारी: जिलाधिकारी के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी श्वेता भारती एवं अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री राजेश्वरी पांडे के द्वारा आज दिन के 11:00 बजे नगर पंचायत सुगौली कार्यालय का जांच किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सुगौली के विरुद्ध कार्यालय से लगातार अनुपस्थित रहने की शिकायत मिल रही थी जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा उनके कार्यालय की जांच का निर्देश दिया गया था।

आज 11:00 बजे कार्यालय पहुंचने पर कार्यपालक पदाधिकारी कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए। मोबाइल से संपर्क कर बुलाने पर कार्यपालक पदाधिकारी 12:00 बजे के आसपास जांच के दौरान उपस्थित हुए। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया है की जांच में भी अनियमितताएं पाई गई हैं जिससे संबंधित प्रतिवेदन जिलाधिकारी महोदय को उपस्थित किया जाएगा।
यहां पर कार्यपालक पदाधिकारी को आगामी छठ पर्व के अवसर पर नगर पंचायत क्षेत्र की साफ सफाई सहित घाटों पर सभी जरूरी व्यवस्थाओं को करने का निर्देश दिया गया ताकि किसी भी छठ व्रती को कोई असुविधा नहीं हो।
इसके बाद एसडीओ और अपर समाहर्ता एचपीसीएल बायोफ्यूल्स लिमिटेड, इकाई-सुगौली में आगामी पेराई सत्र 2024-25 हेतु सल्फर गोदाम के साथ साथ आगामी पेराई सत्र के परिचालन हेतु चल रही तैयारियों को लेकर औचक निरीक्षण और स्थलीय जाँच किया गया।
पदाधिकारियों के द्वारा इकाई में उपलब्ध सुरक्षा संसाधनो का भी जायजा लिया गया।
जिसमें जिला प्रशासन की तरफ से अनुमंडल पदाधिकारी श्वेता भारती, श्री जितेंद्र पांडेय SDPO, मोतिहारी सदर, और श्री राहुल कुमार Cane Officer, मोतिहारी रहे। आये हुए अधिकारियों को महाप्रबंधक श्री विजय कुमार दीक्षित द्वारा सभी विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।
इसके पश्चात इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड(आई ओ सी एल)में चल रहे इमरजेंसी रिस्पांस ड्रिल लेवल 2 का अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *