दलाल पालने वाले थानेदारों पर होगी कार्रवाई… CCTV से पहचानकर कार्रवाई करेंगे डीजीपी विनय कुमार का आदेश।

दलाल पालने वाले थानेदारों पर होगी कार्रवाई… CCTV से पहचानकर कार्रवाई करेंगे डीजीपी विनय कुमार का आदेश।

Bihar East Champaran Ghorasahan Latest Motihari Patna

दलाल पालने वाले थानेदारों पर होगी कार्रवाई… CCTV से पहचानकर कार्रवाई करेंगे डीजीपी विनय कुमार का आदेश।

पटना: दलाल पालने वाले थानेदारों पर होगी

कार्रवाई… CCTV से पहचानकर कार्रवाई करेंगे वरीय अधिकारी… दलालों को प्रश्रय देने वाले थानेदारों पर भी होगी कार्रवाई… DGP ने जारी किया आदेश।
पटना:-बड़ी खबर बिहार पुलिस मुख्यालय से निकल कर सामने आई है बिहार पुलिस महानिदेशक डीजीपी विनय कुमार ने नए आदेश को पारित करते हुए पत्र जारी किया है बिहार के थानों में दलाल सक्रिय हैं औ उन्हें खुद थानाध्यक्ष पाल रहे हैं। अब तक यह बात आमलोग कहते थे। अब बिहार पुलिस के डीजीपी ने भी यह मान लिया है कि थानों में दलाल सक्रिय हैं। जिसके बाद अब उन्होंने थानों की नकेल कसने की कवायद शुरू कर दी है।

उन्होंने फरमान जारी कर दिया है कि जो भी थानाध्यक्ष ऐसे दलालों को पाल रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बिहार डीजीपी विनय कुमार ने अपने आदेश में कहा है कि किसी-किसी थाना में एक ही व्यक्ति के बार-बार थाना परिसर में आने-जाने की सूचना कतिपय स्त्रोतों से प्राप्त हुई है। ऐसे व्यक्तियों का थाना में आने-जाने का कोई स्पष्ट उद्देश्य अक्सर परिलक्षित नहीं होता है।

ऐसे व्यक्ति कथित रूप से थाना का दलाल बताये जाते हैं ऐसे व्यक्तियों के थाना में आने-जाने से आम लोगों में पुलिस की छवि धूमिल होती है। पुलिस प्रशासन की प्रभावकारिता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। हर थाने में आगंतुक पंजी संधारित करने के निर्देश जारी किया गया वही सभी प्रत्येक थाना में आगंतुक कक्ष निर्मित है थाना में आगंतुक पंजी संघारित की जाय।

थाना में आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति का नाम-पता थाना में भ्रमण का उद्देश्य एवं मोबाइल नम्बर स्पष्ट एवं अनिवार्य रूप से आगंतुक पंजी में अंकित किया जाय। आगंतुक रजिस्टर का निरीक्षण वरीय पुलिस अधीक्षक / नगर पुलिस अधीक्षक/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी / पुलिस उपाधीक्षक / अंचल पुलिस निरीक्षक के द्वारा थाना भ्रमण के दौरान किया जाय। थाना परिसर में लगे (सीसीटीवी) CCTV कैमरे अवलोकन करें वही बिहार पुलिस महानिदेशक ने यह भी कहा कि सभी जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी भ्रमण / निरीक्षण के दौरान CCTV फुटेज देखकर तथा उससे आगंतुक रजिस्टर में अंकित प्रविष्टियों का मिलान कर सुनिश्चित करें कि किसी आगंतुक की प्रविष्टि का दबीकरण नहीं किया गया है।

थाना से एक स०अ०नि०/अ०नि० स्तर के पदाधिकारी को इसके लिये नोडल पदाधिकारी नामित किया जाय जिसे उपरोक्त बिन्दुओं को क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी होगी। थानाध्यक्ष को नोडल पदाधिकारी द्वारा इस संबंध में साप्ताहिक प्रतिवेदन दिया जायेगा। रजिस्टर में बार-बार प्रविष्टि वाले व्यक्तियों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर अंचल पुलिस निरीक्षक/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी / पुलिस अधीक्षक / वरीय पुलिस अधीक्षक उस व्यक्ति के संबंध में विस्तृत जांच कराकर कानूनी कार्रवाई करेंगे। साथ ही संबंधित थानाध्यक्ष के विरूद्ध आवश्यक समझे जाने पर अनुशासनात्मक एवं विभागीय कार्यवाही किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *