रिपोर्ट बिरजू ठाकुर, पूर्वी चम्पारण: जिले फेनहारा प्रखंड क्षेत्र के गवंदी गांव निवासी 25 वर्षीय मोहम्मद आलम, पिता मोहम्मद इकबाल आलम ने दो रोज पहले यानि 20/04/2020 को मुंबई से एक कैंसर पीड़ित मरीज के साथ पांच लोग शिवहर के गढवा गांव के लिए चले थे, लेकिन शिवहर पुलिस ने पाचो व्यक्तिओ को पकड़ कर शिवहर जिला में टेस्ट लेकर कोरेण्टाइन किया गया।
जिसमें फेनहारा प्रखंड गवंदी गांव निवासी मोहम्मद आलम को करोना पॉजिटिव पाया गया , मोहम्मद आलम को शिवहर जिला में पकड़ा गया था, कोरोना पॉजिटिव शिवहर जिला में ही किया गया था एक कैंसर मरीज के साथ पांच लोग मुंबई से शिवहर के लिए चले थे, जिन्हें शिवहर पुलिस ने पकड़ा था।
पांचों का टेस्ट लेकर वहीं क्वारन्टिन किया बाकी चार का टेस्ट नेगेटिव पाया गया। उक्त जानकारी जिला स्वास्थ्य प्रबंधक विजय झा ने जानकारी दी है। मोतिहारी से मेडिकल टीम फेनहारा गई थी, जहां मरीज के बारे में बताया गया है कि वह फेनहारा प्रखंड क्षेत्र गांव में आया ही नहीं था।
फेनहारा प्रखंड निवासी मोहम्मद आलम को करोना पॉजिटिव मिलने से शिवहर जिला और मोतिहारी जिला में दहशत का माहौल दिखने को मिल रहा है पुलिस प्रशासन पदाधिकारी ने अपनी तत्परता दिखाते हुए फेनहारा प्रखंड का संपर्क पथ सील कर दिया है।