मझौलिया पुलिस ने भारी मात्रा में एक सेंट्रो काला रंग का कार से अंग्रेजी विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी को किया गिरफ्तार।

मझौलिया पुलिस ने भारी मात्रा में एक सेंट्रो काला रंग का कार से अंग्रेजी विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी को किया गिरफ्तार।

Bettiah Bihar West Champaran मझौलिया

मझौलिया पुलिस ने भारी मात्रा में एक सेंट्रो काला रंग का कार से अंग्रेजी विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी को किया गिरफ्तार।

मझौलिया से संजय पांडे के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

मझौलिया(पच्छिम चम्पारण) गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को दोपहर के समय थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में किया गया छापामारी के दौरान रामनगर बनकट से जौकटिया जानें वाली सड़क से छापेमारी कर एक सेंट्रो कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब समेत दो कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दी इसकी जानकारी इंस्पेक्टर सावधान अध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की शराब कारोबारी अंग्रेजी विदेशी शराब के साथ शराब का खेत लेकर सप्लाई करनी हेतू जा रहे हैं सूचना पर टीमवर्क द्वारा एन एच 727 का घेरा बंदी किया गया।

इस दौरान रामनगर बनकट से जौकतिया जाने वाला मार्ग में एक सेंट्रो कार यूपी नंबरUP 53Z 3114 में रॉयल स्टेज कंपनी का 750 ML का 12 बोतल और 8 PM Gold कंपनी का 180 ML का 288 पीस फ्रूटी वाला अंग्रेज़ी शराब कुल मात्रा 60.84 लीटर के साथ बैरिया थाना क्षेत्र के दो शराब तस्कर सुभाष यादव पिता बर्मा यादव ग्राम मच्छरगावा और बिक्की यादव पिता वेलाश यादव को गिरफ्तार किया गया है उन्होंने बताया कि कार को जप्त कर लिया गया है जिला के वरीय अधिकारी को सूचना देते हुए दोनों शराब तस्करों को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *