मोतिहारी में 4 और करोना पॉजिटिव मरीज़ मिलने से हड़कंप।

मोतिहारी में 4 और करोना पॉजिटिव मरीज़ मिलने से हड़कंप।

Bihar Desh-Videsh

पूर्वी चंपारण/मोतिहारी: में मिला 4 और कोरोना पोजेटिव मरीज ।

मोतिहारी के बंजरिया में 3 और अरेराज में 1 व्यक्ति में कोरोना पोजेटिव ।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दी जानकारी।
बंजरिया  के तीन कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों की ट्रैवेल हिस्ट्री प्रशासन को मिल गई है। 22 अप्रैल को दोपहर दो बजे मुंबई से बंजरिया के सिंघिया गुमटी एम्बुलेंस से पहुँचे थे।

ड्राइवर और कैंसर पीड़ित मरीज को लेकर कुल छह लोग सिंघिया गुमटी पर उतर कर कई दुकानों से  समान  खरीदने के साथ मछली भी खरीदी थी। गुमटी पर ही एम्बुलेंस छोड़कर अपने गांव से गाड़ी मंगवाकर गांव चले गए। स्थानीय प्रशासन ने मो. गनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय जटवा में सभी को किया था क्वारेंटाइन। वहीं से शुक्रवार को लिया गया था सैंपल। सभी क्वारेंटाइन सेंटर पर नहीं रह कर चले जाते थे घर।

अरेराज के मरीज का ट्रैवेल हिस्ट्री

6 लोग दिल्ली से इनोवा गाड़ी से चले जो गोरखपुर के रास्ते बेतिया होते हुए मंगलापुर के अंदर से प्रवेश किया। जहां से दो लोगो को लाने के लिए अरेराज वार्ड नंबर का एक व्यक्ति बाइक ले कर गया और दोनों को अरेराज 23 तारीख को लाया। जिसके आने की सूचना मिलते ही प्रशासन तीनों को कोरेण्टिन कर दी।
अब एक व्यक्ति का पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर संक्रमित को मोतिहारी रेफर किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *