सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!
सिकटा( पश्चिमी चंपारण)
सरकारी निर्देश के मुताबिक प्रवासी मजदूरों के लिए पंचायत कार्यालय में डाटा इंट्री कराना
अब जरूरी हो गया है। इससे प्रवासी लोगों को किसी भी परिस्थिति में वहां आने वाली संकट से बचाव किया जा सकेगा। प्लान इंडिया व ग्राम बाल कल्याण संरक्षण समिति के संयुक्त पहल पर पंचायत स्तर पर दो दो डिस्प्ले बैनर का वितरण किया गया। वही लोगों के इसके बाबत जागरूक किया गया। बीडीओ अजीत कुमार रौशन ने बताया कि प्लान इंडिया स्वयं सेवी संस्था है। जो प्रखंड क्षेत्र में मानव तस्करी के रोकथाम पर काम करती है। इस बीच राज्य से बाहर जाने वाले पंचायत के किसी मजदूर, नौकरी, पढाई या व्यवसाय करने वालों का पंजीयन पंचायतों में उपलब्ध सुरक्षित प्रवास रजिस्टर में कराने की योजना है। पंजीयन की जिम्मेदारी पंचायत कार्यालय को दी गई है। मुखिया या पंचायत सचिव से मिलकर पंचायत कार्यालय में उपलब्ध प्रवास रजिस्टर में पंजीकरण करा सकते है। इससे सुरक्षित प्रवास की जानकारी भी मिलेगी। किस काम से कहां और किसके यहां काम करने जा रहें है। या फिर कहां और किस शिक्षण संस्थान में पढने जा रहें है। अगर व्यवसाय के मकसद से जाते है तो आप कहा और किनके यहां ठहरेंगे सबकी जानकारी सुरक्षित प्रवास रजिस्टर में दर्ज होगी। इससे प्रवास स्थान पर किसी भी परेशानी से बचाव एवं पंचायत की मदद लेने में सहायक होगा। मौके पर प्लान इंडिया के प्रखंड समन्वयक रामजन्म कुमार समेत विपिन पासवान, चन्द्रशेखर कुमार, शत्रुधन प्रसाद कर्मी समेत प्रखंड कार्यालय के हरेन्द्र राम आदि मौजूद थे।बीडीओ ने वैसे कामगरों से अपील किया है कि वे अपना डाटा सुरक्षित दर्ज करा कर ही बाहर निकले।