राज्य के बाहर से आ रहे प्रवासियों को 21 दिन क्वारंटाइन सेंटर पर रखने पुरी तैयारी करने का निर्देश।

राज्य के बाहर से आ रहे प्रवासियों को 21 दिन क्वारंटाइन सेंटर पर रखने पुरी तैयारी करने का निर्देश।

Bihar East Champaran

रिपोर्ट= बिरजू ठाकुर, मोतिहारी: जिलाधिकारी शिर्षक कपिल अशोक ने माननीय मुख्यमंत्री, बिहार सरकार श्री नीतीश कुमार के द्वारा शुक्रवार को कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु किए जा रहे हरसंभव प्रयास और बाहर से आ रहे लोगों को लेकर विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उच्च स्तरीय समीक्षा किया गया।

जिसमें मोतिहारी जिलाधिकारी ने
माननीय मुख्यमंत्री ने बिहार राज्य के निर्देश पर बाहर से आ रहे प्रवासियों को लेकर प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर पर पूरी तैयारी रखने का निदेश दिया है, साथ ही कहा गया है कि उक्त सेन्टरों पर गुणवत्तापूर्ण सुविधायें भी सुनिश्चित की जाए।

प्रखंडो की जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर की क्षमता का निर्धारण किया जाए।
विडिओ कॉन्फ्रेसिंग में बताया गया कि राज्य के बाहर से आने वाले लोगों की पहले स्क्रीनिंग करायी जाएगी, उसके पश्चात उन्हें उनके गन्तव्य जिले तक पहुँचाकर संबंधित प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन केंद्र पर रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *